राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा बोले- तंबाकू खाने से नहीं होता कैंसर

परसादी लाल मीणा अपने अजीबों-गरीब बयान के लिए कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं. उन्होंने शराबबंदी को लेकर कहा था कि शराबबंदी जहां है, वहां लोग मर रहे हैं.

Advertisement
विश्व कैंसर दिवस पर कार्यक्रम के दौरान तंबाकू के फायदे बताते परसादी लाल मीणा. विश्व कैंसर दिवस पर कार्यक्रम के दौरान तंबाकू के फायदे बताते परसादी लाल मीणा.

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST
  • तंबाकू का कैंसर से कोई लेना-देना नहीं- मीणा
  • मीणा बोले- गांव के लोग दिन में 20 बार तंबाकू खाते हैं

अजीबों-गरीब बयान देकर सुर्खियों में बने रहने वाले राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा का एक और बयान चर्चा में आ गया है. उनका कहना है कि तंबाकू खाने से कैंसर नहीं होता है. ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोग दिन में कई बार तंबाकू खाते हैं. इसके बाद भी वो लोग लंबे समय तक जीते हैं और उन्हें कैंसर जैसी बीमारी भी नहीं होती. 

Advertisement

परसादी लाल मीणा ने तंबाकू को लेकर यह अजीबो-गरीब बयान विश्वर कैंसर दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया है. कार्यक्रम के दौरान मीणा ने कहा कि कैंसर का तंबाकू से कोई लेना-देना नहीं है. गांव के लोग तो दिन में 20-20 बार तंबाकू खा लेते हैं. दिनभर बीड़ी पीते हैं. लेकिन उन्हें कभी कैंसर नहीं होता और लंबी उम्र तक जीते हैं. जबकि शहर के लोगों में कैंसर की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है.

तंबाकू न खाने वालों को जरूर होता है कैंसर

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि कैंसर किसी को भी हो सकता है. उन्होंने यह भी दावा किया कि जो तंबाकू ज्यादा तंबाकू खाता है, उसे तो कभी कैंसर नहीं होता. इसके ठीक विपरीत जो तंबाकू नहीं खाता, उसे कैंसर हो जाता है. कैंसर की बड़ी वजह खान-पान और रहन-सहन है. इसका तम्बाकू से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

कोरोना और शराबबंदी पर भी दिया था बयान

इसके पहले भी स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा इस तरह के बयान दे चुके हैं. शराबबंदी को लेकर उन्होंने कहा था कि जहां शराबबंदी है, वहां लोग मर रहे हैं. इससे अच्छा है कि सरकार सरकारी शराब खरीद कर लोगों को पिलाए तो लोग भी ठीक रहेंगे और आमदनी भी बढ़ेगी. इसके अलावा उन्होंने जयपुर में हुई कांग्रेस की महंगाई रैली के दौरान कहा था कि कोरोना जैसी कोई चीज नहीं है, यह तो केवल दुनिया भर में हौव्वा बनाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement