राजस्थान: कोविड कोष के लिए जुटाया जाएगा फंड, सीएम से कर्मचारी तक के कटेंगे पैसे

इस कटौती में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर सभी मंत्री, विधायक, अखिल भारतीय राज्य सेवा के अधिकारी ,अधीनस्थ सेवा के अधिकारी और राज्य सरकार के सभी कर्मचारी शामिल होंगे.

Advertisement
कोविड से लड़ाई के लिए राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला कोविड से लड़ाई के लिए राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • पैसे की तंगी से जूझ रही राजस्थान सरकार
  • सीएम से कर्मचारी तक, सभी का कटेगा वेतन
  • कोरोना से लड़ाई के लिए कोविड कोष में होगा जमा

राजस्थान में कोरोना से लड़ाई में पैसे की तंगी से जूझ रही राजस्थान सरकार अब मुख्यमंत्री से लेकर सभी कर्मचारियों की सैलरी से पैसे काट कर कोविड कोष बनाएगी. राजस्थान सरकार ने तय किया है कि सितंबर 2020 से सभी सरकारी कर्मचारियों के एक दिन से लेकर सात दिन तक की सैलरी काटी जाएगी. जिसका पैसा कोविड कोष में इकट्ठा किया जाएगा.

Advertisement

इस कटौती में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर सभी मंत्री, विधायक, अखिल भारतीय राज्य सेवा के अधिकारी ,अधीनस्थ सेवा के अधिकारी और राज्य सरकार के सभी कर्मचारी शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री, मंत्री और राज्यमंत्री का हर महीने सात दिन का वेतन कटेगा. विधायकों का एक दिन का वेतन कटेगा. अखिल भारतीय सेवा और राज्य सेवा के अफसर यानी आईएस और आरएएस अफसरों का 2 दिनों का वेतन कटेगा. इसके अलावा बाकी सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन हर महीने कटेगा.

यह पैसा राजस्थान मुख्यमंत्री कोष में इकट्ठा होगा और इसका उपयोग कोरोना मरीजों के इलाज में किया जाएगा. यह कटौती तब तक जारी रहेगी जब तक प्रदेश में कोरोना का प्रभाव बना रहेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement