CM गहलोत को जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज, एक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर लिलाराम शर्मा और भीम सिंह ने सीएम गहलोत को जान से मारने की धमकी और गंदी गालियां दी. इस मामले में मुरलीपुरा पुलिस ने केस दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फाइल फोटो (ANI) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फाइल फोटो (ANI)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फेसबुक पेज पर टिप्पणी करने के माले में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पेज पर दो लोगों लीलाराम शर्मा और भीम सिंह ने सीएम गहलोत को जान से मारने की धमकी और गंदी गालियां दी थी. इस मामले में मुरलीपुरा पुलिस ने केस दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया.

एक वकील ने जयपुर के मुरलीपुरा थाने में मामला दर्ज कराया था जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है. लीलाधर शर्मा नाम के व्यक्ति ने गहलोत के पेज पर कई आपत्तिजनक बातें लिखी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. इसके अलावा भीम सिंह नाम के भी एक व्यक्ति ने फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके खिलाफ पुलिस में रपट लिखाई गई थी. भीम सिंह ने सोनिया गांधी के खिलाफ कमेंट लिखे थे.

Advertisement

मुरलीपुरा थानाधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद साइबर सेल को सौंप दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement