राजस्थान में कभी भी हो सकते हैं मध्यावधि चुनाव, राहुल की किसान रैली फ्लॉप: बीजेपी

राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार के ऐसे हालात हैं कि कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. 

Advertisement
सतीश पूनिया (फाइल फोटो- पीटीआई) सतीश पूनिया (फाइल फोटो- पीटीआई)

शरत कुमार

  • जयपुर ,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
  • 'राजस्थान में कभी भी हो सकते हैं मध्यावधि चुनाव'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार के ऐसे हालात हैं कि कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जिस प्रकार की स्तरहीन, अनर्गल और असभ्य टिप्पणी की गई वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार एमएसपी पर अडिग है. 

Advertisement

पूनिया ने कहा कि राहुल को अपने नाना का इतिहास मालूम नहीं. राज्य का देश का किसान अच्छे से समझता है. किसान क्रेडिट कार्ड वाजपेयी जी के समय आया था. लंबी फेहरिस्त है अटल से लेकर मोदी जी के कार्यकाल की. 11 करोड़ किसानों को 1 लाख 15 हजार करोड़ का धन सीधे ट्रांसफर हुआ है. 

कांग्रेस की किसान रैली पर बोलते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये कांग्रेस का विग्रह मंच था. ना नजरें मिलीं ना दिल मिले. राहुल गांधी का यह दौरा कोई छाप छोड़कर नहीं गया. राज्य में किसान कर्जमाफी की बात कांग्रेस ने नहीं की. 

सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी को अगर इतिहास की जानकारी होती तो पता चलता कि नेहरु जी ने अंग्रेजों को नहीं भगाया था. राम प्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खान समेत बहुत सारे लोगों की शहादत से भगाया गया था. 

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस के राहुल गांधी का दो दिन का राजस्थान दौरा आज खत्म हो गया. इस दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान के चार जिलों में 5 किसान सभा और आधा दर्जन जगहों पर किसानों से मिलकर बातचीत की. मंच से उन्होंने मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement