BJP में शामिल होने पर कर्नल बैंसला ने कहा- मैंने कोई सौदेबाजी नहीं की, समाज के लिए आया हूं

राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अपने बेटे विजय बैंसला के साथ भाजपा में शामिल हो गए. सोमवार को "आजतक" से बातचीत करते हुए बैंसल ने कहा कि वह गुर्जर समाज के लिए पार्टियां छोड़ते हैं और पार्टियों में शामिल होते हैं.

Advertisement
 कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला

शरत कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अपने बेटे विजय बैंसला के साथ भाजपा में शामिल हो गए. सोमवार को "आजतक" से बातचीत करते हुए बैंसल ने कहा कि वह गुर्जर समाज के लिए पार्टियां छोड़ते हैं और पार्टियों में शामिल होते हैं. बैंसला ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने से पहले उनका स्थानीय स्तर के किसी नेता या फिर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से कोई बातचीत नहीं हुई थी, सीधे केंद्रीय नेताओं से बातचीत कर पार्टी में शामिल हुआ हूं.

Advertisement

बैंसला ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे कहने पर 60 फीसदी गुर्जर समाज के लोग बीजेपी को वोट देंगे. बीजेपी में शामिल होने पर उठ रहे सवालों के जवाब में बैंसला ने कहा कि वह अपने बेटे विजय बैंसला के दबाव में पार्टी में शामिल नहीं हुए और ना ही कोई पद लेने के लिए शामिल हुए हैं, उन पर सौदेबाजी का लग रहा आरोप गलत है. बता दें कि बैंसला पर आरोप लग रहा है कि बेटे विजय बैंसला के राजनीतिक भविष्य के लिए वे बीजेपी में शामिल हुए हैं.

कर्नल बैंसला से जब यह पूछा गया कि आरक्षण की घोषणा तो अशोक गहलोत सरकार ने की है तो फिर बीजेपी में शामिल क्यों हुए, इसके जवाब में बैंसला ने कहा कि 5 फीसदी आरक्षण तो वसुंधरा राजे ने भी दिया था, अब आगे की लड़ाई लड़नी है, इसलिए बीजेपी में शामिल हुआ. उन्होंने बताया कि बीजेपी में शामिल होने की वजह से सरकार के साथ गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बातचीत स्थगित हो गई है. बैंसला का कहना है कि अब गेंद केंद्र के पाले में है. वही राजस्थान सरकार से पारित कानून को नौंवी सूची में शामिल करा सकती है. लिहाजा वह बीजेपी में शामिल होकर आरक्षण को नौंवी सूची में शामिल करवाएंगे.

Advertisement

बीजेपी में देरी से शामिल होने के जवाब में बैंसला ने कहा कि अगर वह नामांकन से पहले शामिल होते तो इस तरह का आरोप लगता कि पार्टी में टिकट पाने के लिए शामिल हुए हैं, इससे समाज में बदनामी होती.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement