डॉक्टर की मरीज को धमकी- पैसे नहीं दिए तो पैर से निकाल लूंगा रॉड, वीडियो वायरल

राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह में एक डॉक्टर की मरीज से जबरदस्ती का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डॉक्टर मरीज को यह धमकी देते हुए दिख रहा है कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो पैर से रॉड निकाल लेगा.

Advertisement
वायरल वीडियो में मरीज से ट्रांसप्लांट के पैसे की मांग करता पाया गया डॉक्टर वायरल वीडियो में मरीज से ट्रांसप्लांट के पैसे की मांग करता पाया गया डॉक्टर

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 21 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

  • डॉक्टर की मरीज से जबरदस्ती करने का वीडियो सामने आया
  • वीडियो में डॉक्टर मरीज से ट्रांसप्लांट के पैसे की मांग कर रहा
  • इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ

राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह में मरीज से एक डॉक्टर की जबरदस्ती करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में सेकेंड ईयर के डॉ. नविंदु एक मरीज के परिजनों से पैसे लेने के लिए उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

मामला मरीज के पैर में रॉड डालने का है. रॉड के पैसों को लेकर झगड़ा हुआ. मरीज जब पैसे देने से इनकार करता है तो गुस्से में डॉ. नविंदु कहता है कि पैसे नहीं दिए तो वह उसके पैर में पड़ी रॉड निकाल देगा.

वीडियो में मरीज के साथ आया एक रिश्तेदार भामाशाह योजना से पैर में प्लेट डालने की बात कहता है, लेकिन डॉक्टर कहता है कि प्लेट भामाशाह योजना से नहीं आती. प्लेट बाहर की दुकान से आती है जिसका इम्प्लांट खरीदा गया और उसकी पेमेंट नहीं हुई है. इसलिए दूसरे मरीजों को वो इम्प्लांट दे नहीं रहा.

जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन

गौरतलब है सवाई मानसिंह अस्पताल में सरकार ने नियम बनाकर व्यवस्था की थी जिससे कोई भी इम्पलांट बाहर से नहीं आएगा. लेकिन इस वीडियो में इम्पलांट बाहर से मंगवाए जाने की बात खुद डॉक्टर कह रहा है. मरीज के पास भामाशाह योजना कार्ड था, फिर भी वीडियो में दिख रहा डॉक्टर बाहर से रॉड मंगवाकर लगाने की बात कहता नजर आता है.

Advertisement

वहीं वीडियो सामने आने के बाद आर्थो विभाग यूनिट हेड ने कहा कि मरीज के पास भामाशाह कार्ड था, लेकिन वो तुरंत ऑपरेशन चाहता था इसलिए बाहर से रॉड मंगवाकर ऑपरेशन किया गया. सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर डीएस मीणा ने इसकी जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है. मरीज का नाम सत्यनारायण मीणा है और जयपुर के जमवारामगढ़ तहसील के घाटा जलधारी गांव का रहने वाला है. सत्यनारायण का  16 सितंबर को एक्सिडेंट हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement