राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया की पत्नी शांति पहाड़िया का निधन हो गया है. शांति पहाड़िया भी राजस्थान से पूर्व राज्यसभा सांसद रह चुकी थीं. ऐसे में उनके निधन की खबर सुनते ही प्रदेश में शोक की लहर है. हाल ही में उनके पति जगन्नाथ पहाड़िया का भी कोरोना के चलते निधन हो गया था. वहीं प्रदेश की जनता से लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उनके निधन पर दुःख जताया है.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री जगन्नाथ पहाड़िया जी की पत्नी, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं विधायक रहीं श्रीमती शांति पहाड़िया जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है.'
सीएम गहलोत ने कहा, 'दोनों साथ ही जीवनपर्यन्त राजनीति में सक्रिय रहे, श्रीमती पहाड़िया ने पार्टी के लिए व जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं दीं. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने का सम्बल दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.'
इससे पहले पूर्व सीएम के निधन पर पीएम मोदी ने भी दुःख जताया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि जगन्नाथ पहाड़िया के निधन से दुखी हूं. उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक एवं प्रशासनिक करियर में सामाजिक सशक्तिकरण में उल्लेखनीय योगदान दिया था. बता दें कि जगन्नाथ पहाड़िया पूर्व मुख्यमंत्री होने के अलावा गवर्नर भी रह चुके थे.
देव अंकुर