बिना इजाजत विदेश जाते हैं पायलट, कभी कोई बात नहीं मानी: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आजतक से बातचीत में बिना किसी का नाम लिए कहा है कि मेरे खिलाफ साजिश हो रही है.

Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो-पीटीआई) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो-पीटीआई)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

  • अशोक गहलोत का सचिन पायलट पर निशाना
  • बिना इजाजत विदेश जाते रहे हैं पायलट: गहलोत

राजस्थान में सियासी ड्रामा जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट पर निशाना साधा है. अशोक गहलोत ने कहा है कि सचिन पायलट ने कभी भी उनकी कोई बात नहीं मानी. साथ ही पायलट बिना इजाजत विदेश जाते रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट सरकार गिराने के लिए किस्तों की डील कर रहे थे, मेरे पास प्रूफ हैं: गहलोत

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आजतक से बातचीत में बिना किसी का नाम लिए कहा है कि मेरे खिलाफ साजिश हो रही है. वो लोग बीजेपी में मिले हुए हैं. सबने मिलकर खरीद-फरोख्त की है. इन लोगों को जनता जवाब देगी. साथ ही अशोक गहलोत ने कहा कि हाईकमान की हर बात मंजूर होगी.

यह भी पढ़ें: पायलट पर अशोक गहलोत का वार- सोने की छुरी प्लेट में खाने के लिए नहीं होती है

सचिन पायलट का नाम लेते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि पायलट के काम ना करने देने की बात गलत है. पायलट ने मेरी कभी कोई बात नहीं मानी है. अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट बिना इजाजत विदेश जाते रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि विधायक बहानेबाजी कर रहे हैं. विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है.

Advertisement

सरकार गिराने की डील

इससे पहले भी अशोक गहलोत सचिन पायलट पर निशाना साधते रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत ने इससे पहले कहा था कि सचिन पायलट खुद राजस्थान सरकार गिराने की डील कर रहे थे. विधायकों को पैसे के लालच दिए जा रहे थे. इसके सबूत भी हैं. दिल्ली में बैठे लोगों ने सरकार गिराने की साजिश रची. लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement