पंजाब के फाजिल्का जिले में बाढ़ से भारी तबाही हुई है. प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर हर्फ चीमा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण घरों को भारी नुकसान पहुंचा है और कई पशु भी बह गए हैं. चीमा ने कहा कि लोग बहुत भावुक हैं और उन्हें हौसले की जरूरत है. उन्होंने बताया कि कई पंजाबी कलाकार और सिंगर मिलकर बाढ़ पीड़ितों के घर बनाने और गांवों को गोद लेने की योजना बना रहे हैं.