चीन के बाद भारत में भी HMPV (मानव मेटाबॉलिक न्यूमोवायरस) ने दस्तक दे दी है. इस नई बीमारी को लेकर लोग खौफ में हैं. कुछ इसकी तुलना कोविड-19 से कर रहे हैं. इस बीच भारत सरकार ने लोगों से अपील की है कि इसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज तक संववादाता असीम हस्सी ने इस वायरस को लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत की है. देखें वीडियो.