अमृतसर जिले के अजनाला के रामदास गांव में बाढ़ से उत्पन्न गंभीर स्थिति को लेकर कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रताप बाजवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की मांग की है. यह गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है और पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है. बाजवा ने बताया कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के कार्यों से कोई उम्मीद नहीं बची है और पंजाब सरकार पूरी तरह विफल हो चुका है.