पंजाब में आई भारी बाढ़ से काफी नुकसान हुआ. और इसपर जमकर राजनीति भी हुई. पंजाब बीजेपी नेता अश्विनी शर्मा के अनुसार, यह समय पंजाब की सेवा का था, राजनीति का नहीं. केंद्र सरकार का कहना है कि राज्य के NDRF फंड में पहले से ही 12,000 करोड़ रुपये मौजूद हैं. हालांकि, राज्य सरकार ने लगभग 13,200 करोड़ रुपये के नुकसान बताया है.