अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जिनमें बंगाली कलां गांव के पांच लोग शामिल हैं. गांव के सरपंच ने कहा, "मैं सरकार और प्रशासन से यही मांग करता हूँ कि जिन लोगों की डेथ हुई है वो बहुत ही गरीब परिवार से हैं और उनको मुआवजा मिलना चाहिए.