संगरूर में गिरी 25 फीट ऊंची दीवार, नीचे दबकर तीन मजदूरों की मौत, दो घायल

घायल मजदूर ने बताया कि पांच मजदूर दीवार पर काम कर रहे थे और तभी अचानक दीवार गिर गई. कुछ मजदूर पानी पीने गए हुए थे. गांव के मुखिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मजदूर बेहद गरीब परिवार से संबंधित थे. एक के दो बेटियां एक बेटा और दूसरे के दो बेटियां हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इन्हें मुआवजा मिले.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

बलवंत सिंह विक्की

  • चंडीगढ़,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

संगरूर के कनकवाल भंगुआ गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक निर्माणाधीन सेलर की दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. जानकारी के अनुसार गांव में एक सेलर बढ़ रहा था जिसकी 25 फीट ऊंची दीवार बनकर तैयार हो चुकी थी और 5 मजदूर दीवार के ऊपर सीमेंट का प्लास्टर कर रहे थे. 

Advertisement

तीन की मौत, दो घायल

जब मजदूर 25 फीट ऊंची दीवार के निचले हिस्से में सीमेंट लगा रहे थे तभी अचानक दीवार उनके ऊपर आ गिरी जिसके चलते पांच मजदूर दीवार के नीचे दब गए. तभी गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मजदूरों को बाहर निकाला गया. हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो चुकी है और दो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. 

पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट चुकी है और मांग की जा रही है कि मालिक और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए क्योंकि जो 25 फीट की दीवार बनाई जा रही थी उसका निर्माण बिना सीमेंट के किया जा रहा था जो इस हादसे का कारण बना.

पानी पीने गए थे कुछ मजदूर

घायल मजदूर ने बताया कि पांच मजदूर दीवार पर काम कर रहे थे और तभी अचानक दीवार गिर गई. कुछ मजदूर पानी पीने गए हुए थे. गांव के मुखिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मजदूर बेहद गरीब परिवार से संबंधित थे. एक के दो बेटियां एक बेटा और दूसरे के दो बेटियां हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इन्हें मुआवजा मिले.

Advertisement

50 लाख रुपए और नौकरी की मांग

जख्मी जस्सी सिंह ने बताया कि उनका काम चल रहा था. अचानक दीवार गिर गई. पांच मजदूर जो काम कर रहे थे उसके नीचे दब गए. जो पानी पीने गए थे, वे बच गए. मौके पर पहुंचे मजदूर नेताओं ने सरकार पर जम कर भड़ास निकाली. उन्होंने मरने वालों के परिवारों के लिए 50 लाख रुपए और एक नौकरी की मांग की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement