साइकिल की सीट कवर फैक्ट्री में भीषण आग, दो मजदूर जिंदा जले, एक गंभीर रूप से घायल

पंजाब के लुधियाना में साइकिल की सीट कवर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. दो मजदूर बुरी तरह झुलस गए और वो बाथरूम में बेहोश मिले, उन्हें तुरंत स्थानीय सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया. नाबालिग मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • लुधियाना,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

लुधियाना के धुरी रेल क्रॉसिंग के पास स्थित एक साइकिल सीट कवर बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार को अचानक आग लग गई, जिसमें दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया. मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि अंदर काम कर रहे कुछ मजदूर बाहर नहीं निकल सके. दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Advertisement

बाथरूम के पास मिले झुलसे मजदूर

पुलिस ने बताया कि दो मजदूर, जो बुरी तरह झुलस चुके थे, बाथरूम के पास मिले, उन्हें तुरंत स्थानीय सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया. वहीं, गंभीर रूप से झुलसे नाबालिग मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है.

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है. प्रशासन द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement