पंजाब में आईएसआई आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की ISI समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक आतंकी और फिरौती मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. अमृतसर में एक दुकान पर फायरिंग और फिरौती मांगने की साजिश के तहत BKI सदस्य फौजी के दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी पुलिस कार्रवाई में घायल भी हुआ है. मामले की जांच जारी है ताकि नेटवर्क की पूरी कड़ी उजागर की जा सके.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • पंजाब,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

पंजाब पुलिस ने रविवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थन प्राप्त खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक आतंक और फिरौती वसूली मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस नेटवर्क को  BKI का सदस्य जीवन फौजी संचालित कर रहा था, जो पंजाब के सीमावर्ती जिलों में लोगों को धमकाकर पैसे वसूल रहा था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि इस मामले में जीवन फौजी के दो सहयोगियों करजप्रीत सिंह (निवासी वेरोवाल) और गुरलाल सिंह उर्फ हरमन (निवासी गोइंदवाल साहिब, तरनतारन) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से पॉइंट 30 बोर की एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया है.

Advertisement

DGP ने बताया कि जीवन फौजी ने अपने साथियों करजप्रीत और गुरलाल को अमृतसर क्षेत्र में एक फर्नीचर दुकान पर फायरिंग करने का निर्देश दिया था. यह फायरिंग दुकान मालिक के कनाडा में बसे एक रिश्तेदार से फिरौती मांगने की रणनीति का हिस्सा थी. इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैलाने का प्रयास किया गया था.

अमृतसर के पुलिस आयुक्त (CP) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि दोनों आरोपियों को तरनतारन और फाजिल्का क्षेत्रों में की गई एक खुफिया-आधारित कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने सुल्तानविंड इलाके में फॉलो-अप सर्च ऑपरेशन चलाया, तो आरोपी गुरलाल सिंह ने छिपाई गई पिस्तौल को निकालने के बाद पुलिस टीम पर फायर करने की कोशिश की.

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिससे गुरलाल सिंह के बाएं पैर में गोली लगी. घायल आरोपी को तुरंत अमृतसर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. CP ने यह भी बताया कि शुरुआती जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि दोनों आरोपी जीवन फौजी के इशारों पर स्थानीय लोगों में भय फैलाकर उनसे पैसे वसूलने की साजिश में शामिल थे.

Advertisement

पुलिस ने कहा है कि इस मॉड्यूल के पीछे की संपूर्ण कड़ी को उजागर करने और आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए विस्तृत जांच जारी है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement