किसानों ने 10 मार्च को चार घंटे के लिए देशभर में 'रेल रोको' आंदोलन का आह्वान किया है. किसान नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा विरोध स्थलों पर किसानों का आंदोलन तेज किया जाएगा और तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती. रेल रोको आंदोलन को लेकर अंबाला पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर सूचना जारी की है. अंबाला पुलिस ने किसानों से अपील की है कि वे 10 मार्च को रेल रोको आंदोलन में हिस्सा न लें.
यह भी पढ़ें: किसानों को तोहफा! मोदी सरकार ने बढ़ाई कच्चे जूट की MSP, जानें कितना तय हुआ दाम
X पर एक पोस्ट में अंबाला पुलिस ने कहा कि सम्भावित रेल रोको/दिल्ली कूच को लेकर आमजन व किसानों से अपील है कि आंदोलन में भाग न लें. जिला अंबाला में धारा 144 लागू है. किसान मोर्चा सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें उनकी एमएसपी की मांग अहम है.
पिछले दिनों किसान नेता पंढेर ने कहा था कि दूर-दराज के राज्यों के किसान, जो ट्रैक्टर ट्रॉली पर नहीं पहुंच सकते, उन्हें ट्रेनों और ट्रांसपोर्ट के अन्य साधनों से दिल्ली पहुंचना चाहिए. इससे यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि क्या सरकार उन किसानों को प्रवेश की अनुमति देती है जो बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के जाते हैं. उन्होंने कहा कि शंभू और खनौरी में आंदोलन पहले की तरह जारी रहेगा और इसे और तेज किया जाएगा.
यूनियनों ने अपील की है कि किसान 10 मार्च को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चार घंटे ट्रेन रोकेंगे. पंढेर ने कहा कि पंजाब की सभी पंचायतों को किसानों की मांगों के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए और हर गांव से एक ट्रैक्टर ट्रॉली विरोध स्थल पर पहुंचनी चाहिए.
धान-गेहूं उगाते रहे तो होगी पानी की किल्लत
आंदोलन में शामिल ज्यादातर किसान पंजाब और हरियाणा के हैं. खासतौर पर हरियाणा के किसान दिल्ली के रास्ते पर हैं. पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि एमएसपी की गारंटी से पूरी समस्या का समाधान नहीं होगा, क्योंकि बाकी 21 फसलों में से कोई भी धान और गेहूं जितना लाभकारी नहीं है.
जाखड़ ने किसान नेताओं को बाकी 21 एमएसपी में से किसी एक फसल या फसल का नाम बताने की चुनौती देते हुए कहा, हमारे किसान जानते हैं कि अगर वे गेहूं और धान उगाते रहे तो आने वाले वर्षों में किसी भी फसल के लिए पानी नहीं बचेगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा किउन्हें इन दोनों (गेहूं, धान) पर एमएसपी मिलता है और अपील की कि बाकी फसल उगाने के लिए सरकार के सामने किसानों को प्रस्ताव देना चाहिए.
aajtak.in