पंजाब में BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी हाई अलर्ट के बीच पंजाब बॉर्डर के पास BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. वह भारतीय सीमा के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था और सीमा से लगे बाड़ के पास पहुंच गया था.

Advertisement
बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया (फाइल फोटो) बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया (फाइल फोटो)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

पंजाब के तरण तारण जिले में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने सोमवार की रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. बीएसएफ की एक टुकड़ी को सीमा पार से घुसपैठ की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी. जब जवान वहां पहुंचे तो एक घुसपैठिया सीमा से लगे बाड़ को पार कर भारतीय सीमा के अंदर घुसने का प्रयास करता दिखा. 

इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे रुक जाने को कहा, लेकिन वह सीमा की ओर आगे बढ़ता आ रहा था. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी हाई अलर्ट को लेकर आने वाले खतरे को देखते हुए जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस कार्रवाई में घुसपैठिया मारा गया.  यह घटना तरण तारण के सीमा से सटे डल गांव की है. 

Advertisement

घुसपैठ की कोशिश नाकाम
इस तरह बीएसएफ के जवानों ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकियों के नाकाम मंसूबे को नाकाम कर दिया. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार रात 8.30 बजे सीमा पर संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी. इसके बाद अगाह करने के बावजूद घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. 

स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई अलर्ट 
बीएसएफ के जवान पंजाब में 553 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा की रक्षा करते हैं. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर 10 अगस्त से सीमावर्ती क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.  ऐसे में सीमा पार से खतरनाक घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement