पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को डिनपर पर आमंत्रित किया था. भारतीय पदक विजेताओं की इस दौरान अमरिंदर सिंह ने खूब आवभगत की. उन्होंने अपने हाथों से बना खाना खिलाड़ियों को खिलाया.
सीएम अमरिंदर शाम से ही डिनर बनाने में जुटे थे. खिलाड़ियों के पहुंचने पर उन्होंने अपने हाथ का बना हुआ खाना खिलाड़ियों को खिलाया. सीएम अमरिंदर ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, आज रात के खाने के लिए हमारे ओलंपियनों की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनके लिए खाना बनाने में बहुत मजा आया. आप ऐसे ही देश का गौरव बढ़ाते रहें.
कैप्टन अमरिंदर के डिनर बनाने के दौरान ने उनके भाई मालविंदर सिंह भी उनकी मदद करते नजर आए. बताया जा रहा है कि वह दोपहर 11 बजे से ही पकवान बनाने में जुटे हुए थे. डिनर पर गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा समेत कई खिलाड़ी पहुंचे. सीएम अमरिंदर ने उनका स्वागत किया. पदक विजेताओं के स्वागत में मटन खरा पिशोरी, लौंग इलायची चिकन, आलू कोरमा, दाल मासरी, मुर्ग कोरमा, दुगानी बिरयानी और मीठे जर्दा चावल बनाया गया था.
बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए आयोजित स्वागत समारोह में उनसे, उन्हें अपने हाथ का बना खाना खिलाने का वादा किया था. बुधवार को पंजाब सीएम ने अपना वादा निभा दिया.
कमलजीत संधू