'बिना DJ-शराब के शादी करने पर मिलेंगे ₹21,000', इस गांव के सरपंच का ऐलान

पंजाब के बठिंडा जिले की एक ग्राम पंचायत ने उन परिवारों को 21,000 रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है जो शादी समारोहों में शराब नहीं परोसेंगे और डीजे नहीं बजाएंगे.

Advertisement
यह AI जेनरेटेड तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI जेनरेटेड तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

पंजाब के बठिंडा जिले की एक ग्राम पंचायत ने उन परिवारों को 21,000 रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है जो शादी समारोहों में शराब नहीं परोसेंगे और डीजे नहीं बजाएंगे. बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने मंगलवार को बताया कि यह फैसला ग्रामीणों को शादी समारोहों में फिजूलखर्ची न करने और शराब के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि गांवों में शराब परोसी जाने वाली और डिस्क जॉकी (डीजे) द्वारा तेज आवाज में संगीत बजाए जाने वाले समारोहों में झगड़े होते हैं. इसके अलावा तेज आवाज में संगीत बजने से छात्रों की पढ़ाई भी बाधित होती है. 

पंचायत ने पारित किया प्रस्ताव
अमरजीत कौर ने कहा, 'हम लोगों को शादी समारोहों में फिजूलखर्ची न करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं.' गांव की सरपंच ने कहा कि पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसके तहत अगर कोई परिवार शादी समारोहों में शराब नहीं परोसता और डीजे नहीं बजाता तो उसे 21,000 रुपये दिए जाएंगे. बल्लो गांव की आबादी करीब 5,000 है. 

गांव में स्टेडियम बनाने की मांग
कौर ने आगे कहा कि पंचायत ने सरकार से गांव में एक स्टेडियम बनाने की मांग की है ताकि युवाओं को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. सरपंच ने कहा, 'गांव में एक स्टेडियम होना चाहिए ताकि विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा सके.' पंचायत ने गांव में बायोगैस प्लांट लगाने का भी प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा कि जैविक खेती करने वाले किसानों को मुफ्त बीज दिए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement