पंजाब में ड्रग्स लेते पुलिस कांस्टेबल का वीडियो वायरल, अधिकारियों ने किया लाइन हाजिर

पंजाब के होशियारपुर में वर्दी पहने एक पुलिस कांस्टेबल का ड्रग्स लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने उसे लाइन हाजिर कर दिया है. कांस्टेबल एक नेता की सुरक्षा में गनमैन के रूप में तैनात था. वीडियो सामने आने के बाद विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. यह मामला पंजाब पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर रहा है.

Advertisement
आरोपी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर (Photo: ITG) आरोपी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर (Photo: ITG)

aajtak.in

  • ,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

पंजाब में नशा विरोधी अभियान को लेकर पुलिस भले ही सख्त रवैया अपना रही हो, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों की करतूतें ही उनकी कोशिश पर सवाल खड़े कर रही हैं. ताजा मामला होशियारपुर से सामने आया है, जहां एक पुलिस कांस्टेबल का ड्रग्स का सेवन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Advertisement

ड्रग्स लेता पुलिसकर्मी कैमरे में कैद

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी वर्दी में बिस्तर पर बैठा हुआ है और एल्युमिनियम फॉयल पेपर पर किसी पदार्थ को गर्म कर उसके धुएं को रोल किए गए कागज के माध्यम से सांस के जरिये खींच रहा है. यह तरीका आमतौर पर 'चिट्टा' (ड्रग्स) पीने वालों द्वारा अपनाया जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति फॉयल पेपर का दो बार इस्तेमाल करता है और फिर बीड़ी पीने लगता है.

सूत्रों के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी किसी राजनीतिक नेता की सुरक्षा में गनमैन के रूप में तैनात था. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस लाइन में भेज दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.

यह कोई पहला मामला नहीं है जब पंजाब पुलिस के किसी कर्मी का नशे से जुड़ा वीडियो सामने आया हो. इससे पहले बठिंडा में एक महिला कांस्टेबल की थार गाड़ी से हेरोइन बरामद की गई थी, जिसके बाद उसे भी सस्पेंड कर दिया गया था.

Advertisement

इस घटना ने एक बार फिर पंजाब पुलिस की आंतरिक निगरानी और अनुशासन प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस समय राज्य सरकार नशे के खिलाफ युद्धस्तर पर अभियान चला रही है, उसी दौरान पुलिस विभाग के ही कुछ अधिकारी-कर्मी नशे में लिप्त पाए जा रहे हैं, जिससे जनता का भरोसा डगमगाने लगा है. पुलिस विभाग ने कहा है कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
 

---- समाप्त ----
इनपुट - Davinder Kumar

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement