पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में लंबे समय से चल रहा सियासी घमासान आखिरकार रविवार रात खत्म होता दिखा. कांग्रेस आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष (Punjab Congress Chief) नियुक्त किया है. हालांकि, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार इसको लेकर अपनी आपत्ति जता रहे थे. अब सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनाए जाने पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की प्रतिक्रिया सामने आई है. विजयवर्गीय ने नवजोत सिंह सिद्धू को उनका पुराना बयान याद दिलाया है, जोकि उन्होंने बीजेपी में रहते हुए दिया था.
कांग्रेस आलाकमान के फैसले के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, ''राहुल गांधी को उनका देश में सर्वाधिक लोकप्रिय नाम देने वाले सिद्धू को पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई. यह वही सिद्धू हैं, जिन्होंने कहा था कि कांग्रेस मुन्नी से भी ज्यादा बदनाम है. हम क्या कहें ये किस्सा उनका है, ये वे जानें कि वे जानें.''
पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच कई सालों से विवाद चल रहा था. सिद्धू कैप्टन सरकार में मंत्री थे, लेकिन बाद में तनाव बढ़ने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सिद्धू लगातार कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करते रहे. ऐसे में कैप्टन अमरिंदर सिंह की आपत्ति के बावजूद भी सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनाया गया है.
कांग्रेस ने अगले विधानसभा चुनाव के पहले चार कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति की है. पंजाब यूनिट के नए कार्यकारी अध्यक्षों में संगत सिंह गिलजियां, सुखविंदर सिंह डैनी, कुलजीत सिंह नागरा और पवन गोयल का नाम शामिल है. मालूम हो कि पंजाब में अन्य राज्यों के साथ अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसके लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अकाली दल ने इस बार बसपा के साथ गठबंधन करने का फैसला लिया है.
aajtak.in