Batala: खेत में मिसाइल के हिस्सों जैसा मलबा मिला, पुलिस ने शुरू की जांच

पंजाब के बटाला के गांव शहाबपुरा में एक किसान के खेत में मिसाइल जैसा हिस्सा मिलने से हड़कंप मच गया. किसान अजयपाल सिंह ने सुबह खेत में यह टुकड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सेना को भी जानकारी दी गई है, अधिकारी इसे मिसाइल का हिस्सा मान रहे हैं.

Advertisement
बटाला में खेत में मिला मिसाइल जैसा हिस्सा बटाला में खेत में मिला मिसाइल जैसा हिस्सा

बिशंबर बिट्टू

  • बटाला,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

पंजाब के बटाला के पास स्थित गांव शहाबपुरा में एक किसान के खेत में मिसाइल जैसा एक हिस्सा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. यह घटना शुक्रवार सुबह सामने आई, जब किसान अजयपाल सिंह अपने खेतों में पहुंचा और उसने यह टुकड़ा देखा.

किसान ने बताया कि बीती रात को एक तेज आवाज सुनाई दी थी, लेकिन उसने उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. सुबह जब वह खेत में पहुंचा, तो उसे एक धातु का बड़ा हिस्सा गिरा हुआ मिला, जो देखने में किसी मिसाइल का पार्ट लग रहा था.

Advertisement

किसान के खेत में मिसाइल जैसा हिस्सा

अजयपाल सिंह ने तुरंत बटाला पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी.

मौके पर पहुंचे डीएसपी संजीव ने कहा कि यह हिस्सा किसी मिसाइल का लग रहा है. हमने सेना को इसकी सूचना दे दी है और सेना के अधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंच रहे हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

फिलहाल पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. यह हिस्सा कहां से आया और किस मिसाइल से जुड़ा हो सकता है, इसका जवाब सेना की जांच के बाद ही मिलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement