कांग्रेस ने शुक्रवार शाम को लुधियाना (पश्चिम) विधानसभा उपचुनाव के लिए पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को पार्टी उम्मीदवार घोषित कर दिया.
पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष 54 वर्षीय आशु पार्टी का एक प्रमुख हिंदू चेहरा हैं और वह पहले लुधियाना (पश्चिम) सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस सीट से उपचुनाव लड़ने के लिए भारत भूषण आशु की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है.
बता दें कि लुधियाना पश्चिम सीट AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद खाली हुई थी. जिसमें पर कांग्रेस ने अपनी पार्टी का उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. हालांकि, चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की है.
AAP ने इससे पहले लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार घोषित किया था.
राहुल गौतम