लुधियानाः छात्रा ने 17 मार्च को ही CBSE पेपर लीक की शिकायत की थी, पीएम को लिखा पत्र

जानवी को पेपर लीक के बारे में उसके सहपाठी छात्रों ने बताया था. जानवी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर ने इसकी जांच एडीसीपी को सौंप दी थी, लेकिन अभी तक उसे किसी ने पूछताछ के लिए बुलाया ही नहीं ताकि इस मामले में कोई सुराग मिल सके.

Advertisement
प्रदर्शन करते छात्र और अभिभावक प्रदर्शन करते छात्र और अभिभावक

सतेंदर चौहान / वरुण शैलेश

  • चंडीगढ़,
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

इन दिनों पेपर लीक का मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. पंजाब में लुधियाना के डीएवी स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा जाह्नवी बहल ने यह दावा किया है कि उसने लुधियाना पुलिस को इस संबंध में 17 मार्च वाले दिन ही लिखित रूप में दे दिया था. उसने शिकायत में कहा था कि पेपर लीक का स्कैंडल बड़े पैमाने पर चल रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए.

Advertisement

जाह्नवी को इसके बारे में उसके सहयोगी छात्रों ने बताया था. जाह्नवी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर ने इसकी जांच एडीसीपी को सौंप दी थी, लेकिन अभी तक उसे किसी ने पूछताछ के लिए बुलाया ही नहीं ताकि इस मामले में कोई सुराग मिल सके.

जाह्नवी और उसके सहपाठी छात्रों ने इस संबंध में लुधियाना की सड़कों पर उतर कर भी इस स्कैंडल के खिलाफ प्रदर्शन किया. जाह्नवी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को भी चिट्ठी लिख रखी है. दूसरी तरफ पुलिस इस मामले में कैमरे के सामने आकर बोलने से कतराती दिखाई दे रही है. पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

वहीं सीबीएसई बोर्ड के पेपर लीक हुए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया कि इस लीक कांड का मास्टर माइंड कौन है. दिल्ली पुलिस अब तक 60 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन लाखों छात्रों के गुनहगार के चेहरे से नकाब नहीं हटा पाई है. जिसको लेकर छात्रों में गुस्सा है.

Advertisement

इधर दिल्ली में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के सदस्यों ने शुक्रवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आवास की ओर मार्च करना शुरू किया, लेकिन उन्हें रोक दिया गया.प्रदर्शनकारी छात्रों की मांगों की सूची में10वीं के गणित और12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर जल्द से जल्द कराए जाने की घोषणा शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement