पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं देने के अपने फैसल पर अडिग है और इस ओर काम भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं देने के लिए प्राइवेट अस्पतालों को राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने को कहा गया है. इस दौरान उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों को आर्थिक तौर पर कमज़ोर मरीजों के लिए उनके अस्पतालों में कुछ बेड आरक्षित रखने की अपील भी की, जिससे गरीब मरीजों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके.
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि यदि कोई कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो जाता है तो इसका प्रभाव उसके पूरे परिवार पर पड़ता है. कई बार हालात इतने बदतर हो जाते है कि इलाज के लिए लोगों को अपने घर और ज़मीनें भी बेचनी पड़ती हैं.
जो कुछ भी हूं जनता के आशीर्वाद से हूं
मंत्री ने कहा कि जब उन्होंने अपना अस्पताल शुरू किया था, उस समय उनके पास शुरू करने के लिए कुछ भी नहीं था, परंतु जरूरतमंद मरीजों का घर-घर जाकर इलाज किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ऐसे लोगों के घर पर जाकर भी लोगों का इलाज किया है जो इलाज नहीं करवा सकते थे और उनकी आर्शीवाद स्वरूप ही मैं इस पद पर पहुंचा हूं.’’
400 मोहल्ला क्लीनिक खोले
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य की स्वास्थ्य देखभाल का रास्ता साफ करने के लिए ठोस प्रयास कर रही है. इसलिए दिल्ली के मोहल्ला क्लीनकों की तर्ज़ पर पंजाब में भी 400 मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं.
उन्होंने कहा कि नीति आयोग की स्वास्थ्य सूचकांक रिपोर्ट 2021 के मुताबिक पंजाब सर्वोच्च 10 राज्यों में शामिल है. राज्य सरकार की तरफ से हेल्थकेयर और फार्मास्युटिकल दोनों की अहम क्षेत्रों (थ्रस्ट सैक्टरों) के तौर पर पहचान की गई है.
पंजाब में डाक्टरी शिक्षा में बदलाव की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब के पास और ज्यादा संख्या में माहिर स्वास्थ्य पेशेवर मौजूद हैं. निवेशकों को न्योता देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य देखभाल और फार्मास्युटिकल सेक्टर के अलावा पंजाब में मेडिकल टूरिज्म में निवेश की अथाह संभावनाएं हैं और राज्य मेडिकल वैल्यू टूरिज्म हब बन सकता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इन संस्थाओं का और विस्तार किया जा सकता है.
aajtak.in