Hoshiarpur: देरी को लेकर टोलकर्मी से हुआ विवाद, बस ड्राइवर ने निकाल ली तलवार

होशियापुर के गांव बछुआं स्थित टोल प्लाजा में हो रही देरी को लेकर बस ड्राइवर और टोल कर्मचारियों में विवाद हो गया. इसके बाद बस ड्राइवर ने तलवार निकाल ली और टोल कर्मियों को धमकाने लगा. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
तलवार निकालकर टोल कर्मियों को धमकाने लगा बस ड्राइवर तलवार निकालकर टोल कर्मियों को धमकाने लगा बस ड्राइवर

सुनील लाखा

  • होशियारपुर ,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

पंजाब के होशियारपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. यहां टोल प्लाजा पर बस ड्राइवर तलवार निकालकर गुंडागर्दी करता हुआ नजर आया. इस घटना की शिकायत टोल कर्मचारियों ने पुलिस से की. जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 10 बजे के करीब एक्सप्रेस बस सर्विस की एक प्राइवेट बस चंडीगढ़ से होशियारपुर की तरफ जा रही थी.

ड्राइवर अचानक जोर-जोर से हॉर्न बजाते हुए बस को वीआईपी लाइन में ले गया. इस दौरान टोल कर्मचारी अजीत सिंह बाल-बाल बच गया. इस बात पर बस ड्राइवर से तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. बस ड्राइवर गाली-गलौच पर उतर आया और फिर तलवार निकाल लाया.

Advertisement

आस-पास मौजूद लोगों ने शांत कराया मामला 

हथियार दिखाते हुए ड्राइवर जान से मारने की धमकी देने लगा. आस-पास के लोगों ने किसी तरह मामला शांत करवाया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिर टोल प्लाजकर्मियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.  

बस ड्राइवर की पहचान करने में जुटी पुलिस 

टोल प्लाजा प्रबंधक बजरंग लाल सैनी ने बताया कि यह घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बस ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जांच के आधर पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement