पंजाब: चलती कार पर बरसी गोलियां, जुगनू को ढूंढते आए थे, यादविंदर को मार डाला, CCTV में कैद हमलावर

फरीदकोट जिले के कोटकपूरा में अंतिम संस्कार से लौटते वक्त चलती कार पर बाइक सवार तीन हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें कार चला रहे मोहाली निवासी यादविंदर सिंह की मौत हो गई. हमलावर दरअसल मानसा निवासी जुगनू को मारने आए थे, पर गलती से यादविंदर को निशाना बना लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
बाइक पर सवार तीनों हमलावर.(Photo: Prem Kumar Passi/ITG) बाइक पर सवार तीनों हमलावर.(Photo: Prem Kumar Passi/ITG)

प्रेम पासी

  • फरीदकोट,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

पंजाब में फरीदकोट के कोटकपूरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां अंतिम संस्कार से लौट रही इंडेवर कार पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में कार चला रहे मोहाली निवासी यादविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. यह सनसनीखेज हमला गांव बाहमण वाला में उस वक्त हुआ जब परिजन एक बुजुर्ग के भोग कार्यक्रम के बाद गुरुद्वारे से लौट रहे थे.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक पर सवार तीन युवकों ने चलती गाड़ी पर अचानक गोलियों की बौछार कर दी. गाड़ी चला रहे यादविंदर सिंह को सीने में गोलियां लगीं जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हमले के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए. गांव में लगे एक घर के CCTV कैमरे में तीनों हमलावरों की तस्वीरें कैद हो गईं हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: पहले 1 लाख की रिश्वत ली, शिकायत हुई तो रफा दफा करने को भी देने लगे घूस, फरीदकोट में DSP गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, हमलावरों का असली निशाना मानसा निवासी जुगनू नामक व्यक्ति था, जो उसी गाड़ी में सवार था. बताया जा रहा है कि जुगनू का नाम कभी मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी जुड़ा था, लेकिन पुलिस ने बाद में उसे क्लीन चिट दे दी थी. हालांकि, इस संबंध में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Advertisement

घटना के तुरंत बाद एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन, डीएसपी जतिंदर सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है.

मामले में गांव के सरपंच ने कही ये बात

गांव के सरपंच गुरमेल सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि किसी को अंदाजा नहीं था कि अंतिम संस्कार से लौटते वक्त ऐसा हमला हो सकता है. वहीं, पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement