ताजपोशी से पहले एक्शन में भगवंत मान, अनमोल रत्न सिद्धू होंगे पंजाब के नए एडवोकेट जनरल

भगवंत मान संगरूर से दो बार के सांसद हैं. वे आज सांसद पद से इस्तीफा देंगे. इससे पहले मान ने ट्वीट कर कहा, आज दिल्ली जाकर मैं संगरूर के MP पद से इस्तीफा दे रहा हूं. संगरूर के लोगों ने इतने साल मुझे बहुत प्यार दिया, इस लिए बहुत धन्यवाद. अब पूरे पंजाब की सेवा करने का मौका मिला है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने रविवार को अमृतसर में रोड शो किया अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने रविवार को अमृतसर में रोड शो किया

पंकज जैन

  • अमृतसर,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST
  • 16 मार्च को पंजाब के सीएम पद की शपथ लेंगे
  • संगरूर से दो बार लोकसभा चुनाव जीते हैं मान

आम आदमी पार्टी के भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. ताजपोशी से पहले ही भगवंत मान एक्शन में आ गए हैं. भगवंत मान ने ऐलान किया है कि अनमोल रत्न सिद्धू पंजाब के अगले एडवोकेट जनरल होंगे. कांग्रेस की सरकार में कई दफे एडवोकेट जनरल बदले गए थे.

इससे पहले, संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. भगवंत मान ने कहा कि लोकसभा को बहुत मिस करूंगा लेकिन पंजाब के लोगों की सेवा करने के लिए जो नई जिम्मेदारी मिली है अब उसे निभाएंगे. दरअसल, भगवंत मान के चेहरे पर आम आदमी पार्टी ने पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ा था. अब पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है. ऐसें भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के सीएम पद की शपथ लेंगे.

Advertisement

भगवंत मान संगरूर से दो बार सांसद रहे. इससे पहले मान ने ट्वीट कर कहा, आज दिल्ली जाकर मैं संगरूर के MP पद से इस्तीफा दे रहा हूं. संगरूर के लोगों ने इतने साल मुझे बहुत प्यार दिया, इस लिए बहुत धन्यवाद. अब पूरे पंजाब की सेवा करने का मौका मिला है, संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि कुछ ही महीनों में उनकी आवाज लोकसभा में फिर से गूंजेगी. 

16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे मान

भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के सीएम पद की शपथ लेंगे. यह समारोह भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में होगा. भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं. मंच बनकर तैयार हो गया है. समारोह में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों के किसी वीवीआईपी को न्योता नहीं दिया गया है. आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 92 सीटें जीती हैं.

वहीं, कांग्रेस 18 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई. मान ने इस चुनाव धुरी विधानसभा से जीत हासिल की है. इससे पहले रविवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने अमृतसर में रोड शो किया और पंजाब की जनता का चुनाव जिताने के लिए आभार जताया. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement