अमृतसर हमले का ISI कनेक्शन, खालिस्तानी स्लीपर सेल पर भी शक

पंजाब में आतंकवाद की शुरूआत तब हुई थी जब 1978 में अकाली सिखों और निरंकारी समर्थकों के बीच भिड़ंत हुई थी. 13 अप्रैल 1978 को बैसाखी से एक दिन पहले अमृतसर में बैसाखी भवन पर हमला हुआ था. हमले के बाद अकाली कार्यकर्ता और निरंकारी समर्थक भिड़ गए थे. इस खूनी संघर्ष में 13 अकाली मारे गए थे.

Advertisement
फोटो- ANI फोटो- ANI

मनजीत सहगल / पुनीत शर्मा / पन्ना लाल

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

अमृतसर के निरंकारी समागम में हुए हमले के बाद कई थ्योरी सामने आ रही है. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के मुताबिक ये हमला पंजाब में खालिस्तानी आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल का काम हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक कई आतंकी संगठन पंजाब में आतंकवाद की आंच को सुलगाने में लगे हैं. ये काम उन्हीं का हो सकता है.  

Advertisement

बता दें कि पंजाब में आतंकवाद की शुरूआत तब हुई थी जब 1978 में अकाली सिखों और निरंकारी समर्थकों के बीच भिड़ंत हुई थी. 13 अप्रैल 1978 को बैसाखी से एक दिन पहले अमृतसर में बैसाखी भवन पर हमला हुआ था. हमले के बाद अकाली कार्यकर्ता और निरंकारी समर्थक भिड़ गए थे. इस खूनी संघर्ष में 13 अकाली मारे गए थे. इसके बाद इस खूनी संघर्ष के विरोध में जब अकालियों ने प्रदर्शन किया था तो उस दौरान आतंकी जरनैल सिंह भिडंरावाला इस मोर्चे में शामिल हुआ था.

ऐसा माना जाता है कि अकाली और निरंकारी समर्थकों के बीच संघर्ष के बाद ही पंजाब में आतंकवाद का बीज पड़ा. रविवार को अदलीवाल गांव राजासांसी इलाके में हुआ हमला सुनियोजित लगता है. इस दिन निरंकारी समागम में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जुड़ती है. पंजाब पुलिस के आईजी एसपीएस परमार ने बताया कि बाइकसवार हमलावर हथियारों से लैस थे और उन्होंने नकाब पहन रखे थे. आईजी के मुताबिक हमलावरों को गेट पर तैनात एक महिला श्रद्धालु ने रोका भी, लेकिन हमलावरों ने पिस्टल दिखाकर उसे काबू में कर लिया और अंदर घुस गए.

Advertisement

इधर दिल्ली से सूचना है कि इस हमले के पीछे गोपाल सिंह चावला का भी हाथ हो सकता है. गोपाल सिंह चावला को पाकिस्तान में कई बार आतंकी हाफिज सईद के साथ देखा गया था. खुफिया एजेंसी को मिली सूचना के मुताबिक गोपाल सिंह आईएसआई के निर्देश पर पंजाब में हमले की साजिश रच रहा था. गोपाल सिंह एक ऐसे एप के जरिये युवाओं को भारत के खिलाफ बरगला रहा था, जिसे डिटेक्ट कर पाना काफी मुश्किल था.

पंजाब में ब्लास्ट के बाद दिल्ली में अलर्ट

पंजाब के अमृतसर में संत निरंकारी भवन में हुए ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में भी हाई अलर्ट है. दिल्ली की भीड़ भाड़ वाली जगह पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई  है. खास तौर पर दिल्ली के मुखर्जी नगर में संत निरंकारी भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई. इलाके के एसएचओ सहित अत्याधुनिक हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों को निरंकारी भवन के बाहर तैनात किया गया है. भवन में जाने वाले हर एक शख्स की जांच की जा रही है. दिल्ली में कोई ब्लास्ट ना हो , इसके लिए दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement