अमृतसर पुलिस को बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान-यूके नेटवर्क से जुड़ा गैंगस्टर गिरफ्तार

अमृतसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर मलकियत सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से जिंदा ग्रेनेड, 30 बोर पिस्तौल और 10 राउंड बरामद हुए है. आरोपी पाकिस्तान स्थित हरिंदर सिंह रिंदा और यूके के धरमा संधू के इशारों पर काम कर रहा था. रिमांड में उसके अन्य साथियों और हथियारों की सप्लाई चेन का खुलासा होने की संभावना है.

Advertisement
पंजाब में गैंगस्टर गिरफ्तार (Photo: Screengrab) पंजाब में गैंगस्टर गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

अमित शर्मा

  • अमृतसर,
  • 21 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और यूके आधारित गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान मलकियत सिंह उर्फ कीतू, के रूप में हुई है जो पंडोरी का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक जिंदा ग्रेनेड, 30 बोर का पिस्तौल और 10 जिंदा राउंड बरामद किए हैं.

Advertisement

डीएसपी ग्रामीण इंदरजीत सिंह राजा संसी ने बताया कि यह कार्रवाई बॉर्डर रेंज डीआईजी नानक सिंह और एसएसपी मनिंदर सिंह आईपीएस के निर्देशों पर चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई. इस अभियान का उद्देश्य असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकना और पंजाब में शांति बनाए रखना है.

गैंगस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस ने बताया कि स्पेशल टीम इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सतिंदर सिंह के नेतृत्व में बच्छी विंड 30 प्वाइंट पर छापेमारी की गई, जहां से मलकियत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पाकिस्तान में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हरिंदर सिंह रिंदा और यूके में बैठे धरमा संधू के इशारों पर काम कर रहा था.

कई हथियार बरामद

डीएसपी इंदरजीत सिंह ने कहा कि रिमांड के दौरान मलकियत सिंह से अन्य साथियों, हथियारों की सप्लाई चेन और विदेशी नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले समय में अमृतसर में कई जगहों पर ग्रेनेड हमले हुए हैं और इस गिरफ्तारी से उन मामलों की कड़ियां भी जुड़ सकती हैं.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि पाकिस्तान या विदेशी गैंगस्टरों के साथ मिलकर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement