अमृतसर ब्लास्ट: मृतक संदिग्ध की हुई पहचान, परिवार ने कहा – झूठा है आतंकी कनेक्शन का दावा

पंजाब के अमृतसर बायपास पर मंगलवार सुबह एक विस्फोट में 31 साल के ऑटो-रिक्शा चालक नितिन कुमार की मौत हो गई. अमृतसर ग्रामीण के SSP मनिंदर सिंह के अनुसार, नितिन विस्फोटक लेने गया था, लेकिन उसे सही तरीके से संभाल न पाने से धमाका हुआ.

Advertisement
मृतक संदिग्ध की पहचान नितिन कुमार के तौर पर हुई मृतक संदिग्ध की पहचान नितिन कुमार के तौर पर हुई

असीम बस्सी

  • अमृतसर,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

पंजाब के अमृतसर बायपास पर मंगलवार सुबह धमाका हुआ. इस धमाके में मार गए संदिग्ध की पहचान 31 साल के नितिन कुमार के रूप में हुई है. अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह के अनुसार, नितिन शहर के छेहर्ता इलाके का निवासी और एक ऑटो-रिक्शा चालक था. 

पुलिस ने क्या किया दावा?

पुलिस के अनुसार, नितिन विस्फोटक को उठाने गया था, तभी यह धमाका हुआ और वह गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

डीआईजी बॉर्डर रेंज सतींदर सिंह ने कहा कि ऐसे मामले पहले भी पंजाब में देखे गए हैं. जहां कोई व्यक्ति संदेश मिलने के बाद छिपाये हुए विस्फोटक को  लाने जाता है. 

पुलिस ने दावा किया है कि नितिन का कनेक्शन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे आतंकी संगठनों से था.

एसएसपी मनिंदर सिंह ने क्या कहा?

एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि हम अपने बयान पर कायम हैं कि नितिन विस्फोटक लेने आया था और गलत तरीके से हैंडल करने से धमाका हो गया. अब आगे यह जांच की जा रही है कि नितिन का किसी आतंकी नेटवर्क से संबंध था या नहीं. उसके पिछले गतिविधियों की भी जांच की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: अमृतसर की इस्लामाबाद पुलिस ने ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, जब्त की 11 लाख की ड्रग मनी और हथियार

Advertisement

परिवार ने आतंकी संगठन से कनेक्शन के दावे को किया खारिज

नितिन कुमार के पिता राकेश कुमार ने पुलिस के उस दावे को खारिज किया जिसमें बेटे के आतंकी संबंध की बात कही गई. 

नितिन के पिता ने कहा कि वह नशे से जूझ रहा था. वह हर दिन सुबह छह बजे दवा लाना जाते था और रात करीब 10 बजे लौटता था. मंगलवार को वह घर नहीं लौटा. उसकी मौत की खबर सोशल मीडिया के जरिए मिली. उसका आतंकियों से कोई संबंध नहीं था, यह बात पूरा मोहल्ला जानता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement