हाथ में ड्रिंक की कैन, महरून पगड़ी, काला चश्मा... अमृतपाल की नई तस्वीर वायरल

खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह की एक नई तस्वीर वायरल हुई है. इसमें वह अपने साथी पप्पलप्रीत सिंह के साथ कहीं हाइवे किनारे बैठा है और ड्रिंक के मजे लेते दिख रहा है. उसके चेहरे पर कोई खौफ या परेशानी नहीं है. अमृतपाल सिंह का तलाशी अभियान शुरू होने से लेकर अब तक उसकी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. 

Advertisement
अमृतपाल सिंह की नई तस्वीर वायरल अमृतपाल सिंह की नई तस्वीर वायरल

सतेंदर चौहान / अमित शर्मा

  • अमृतसर ,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख और भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश 9वें दिन भी जारी है. इस बीच अमृतपाल और उसके फरार साथी पप्पलप्रीत सिंह की एक सेल्फी सामने आई है. इसमें अमृतपाल के साथ पप्पलप्रीत सिंह सेल्फी लेता नजर आ रहा है. सेल्फी में अमृतपाल हाथ में ड्रिंक की कैन है.

यह सेल्फी कहां लगी गई है, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है. मगर, पंजाब के सोशल मीडिया पर यह काफी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि अमृतपाल पर किसी का भी कोई खौफ या तनाव नहीं है. वह बड़े स्टाइल से मैरून पगड़ी, काला चश्मा, गले में मास्क लगाकर आराम से बैठा है.

Advertisement

वह पप्पलप्रीत सिंह के साथ मुस्कुराते हुए बड़े मजे से ड्रिंक के मजे ले रहा है. ऐसा लग रहा है कि यह तस्वीर किसी हाइवे के किनारे बैठकर ली गई है. बता दें, अमृतपाल सिंह का तलाशी अभियान शुरू होने से लेकर अब तक उसकी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. 

पंजाब की सड़कों से पुलिस हुई कम

अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने जबरदस्त नाकेबांदी की थी. इस दौरान उसके भागने के कई फोटो और सीसीटीवी सामने आए. मगर, अमृतपाल को पुलिस पकड़ नहीं पाई. अब ऐसा माना जा रहा है कि अमृतपाल पंजाब से कहीं दूर भाग चुका है. लिहाज, सड़कों और संवेदशीन जगहों पर जो भी बेरिकेड्स लगाए थे, वे सभी हटा लिए गए हैं और पुलिस भी सड़क से नदारद नजर आ रही है. 

अमृतपाल सिंह की नई तस्वीर आई सामने

चौराहे पर खड़े होकर पुलिस कर रही है चालान

Advertisement

बता दें, अमृतपाल पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है और जालंधर से उसकी धरपकड़ का ऑपरेशान शुरू हुआ था. दोनों ही जगहों पर पुलिस ने एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया था. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. मगर, अब पुलिस सिर्फ अपने डेली रूटीन वाले काम के लिए चौराहे पर खड़े होकर चालान काट रही है. 

इस मामले पर एसपी अमनदीप कौर ने बताया कि वाहनों के चलान काटे जा रहे हैं। पुलिस अपनी ड्यूटी सही तरीके से कर रही है. अमृतपाल के मामले में जो टीमें रेड कर रही हैं, वे अलग हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement