पंजाब के जालंधर में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां रॉयल स्विमिंग पूल में नहाने गए 13 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बस्ती दानिश मंदा के रहने वाले माधव के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने स्विमिंग पूल को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह घटना थाना लांबड़ा के अंतर्गत आते गांव नाहलं में हुई. यहां रहने वाला 13 साल का मासूम गर्मी से राहत पाने के लिए स्विमिंग पूल में नहाने गया था. बताया जा रहा है कि बच्चा जब काफी देर तक घर नहीं आया तो परिजन उसे ढूंढते हुए स्विमिंग पूल में पहुंचे. वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो बच्चे के डूबने का खुलासा हुआ.
स्विमिंग पूल में डूबने से 13 साल के लड़के की मौत
मृतक माधव के पिता भीम बहादुर ने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्त गणेश के साथ शाम पांच बजे के करीब स्विमिंग पूल पर नहाने गया था और रात को घर नहीं लौटा तो वो गणेश के घर पहुंचे. उसने बताया कि वह चार दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया था जल्दी आ गया था. लेकिन माधव उसके साथ नहीं आया, तो उसके पिता भीम बहादुर स्विमिंग पूल पहुंचे तो वहां उसका शव पानी में तैरता मिला. तुरंत ही उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर ASI निरंजन सिंह ने बताया कि जब स्विमिंग पूल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो पता चला कि माधव पानी से बाहर आकर बैठ गया था. कुछ समय के बाद उसने नाचते हुए पानी में छलांग लगाई. इसके बाद वो पानी के ऊपर नहीं आया. उसके साथ नहा रहे दोस्तों को कुछ पता नहीं चल पाया और वो नहाने के बाद कपड़े उठाकर घर चले गए. पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट- देविंदर कुमार)
aajtak.in