सपा नेता आजम खान ने सीतापुर की जेल से बाहर आने के बाद पहली बार आजतक से बात की तो उनका अंदाज वही था जिसके लिए वो जाने जाते हैं. उन्होंने पुराने अंदाज में कहा, ' मुझे इतना करोना हुआ, मैं तब भी नहीं मरा, मेरे चाहने वालों ने कोशिश बहुत की...मैं तब भी जिंदा हूं'. 27 महीने बाद जेल से छूटे आजम खान ने आजतक को खास इंटरव्यू दिया. जिसमें उनसे खूब सवाल जवाब किए गए. इससे पहले उन्होंने ज्ञानवापी विवाद पर कहा कि ये मुद्दा बाबरी मस्जिद से थोड़ा अलग है क्योंकि इस पर सुनवाई 2-3 हफ्तों में हुई है और बाबरी मस्जिद का मामला सालों तक चला है. आजम खान ने कहा इस पर अभी कुछ भी कहना इस वक्त गलत होगा और मुल्क के माहौल को खराब करने का काम करेगा. देखें ये वीडियो.
SP leader is now finally out of jail after 27 months, but in his old style only. After coming out of jail he had a conversation with media where he said, ' I was suffering from corona but then also I survived, my loved ones tried to kill me but here I'm'. While talking to Aajtak exclusively he had a very healthy conversation where he told about many things. Watch this video for what he has to say about the Gyanvapi case.