बताया जा रहा है कि गहलोत समर्थक नाराज विधायक दोनों पर्यवेक्षक से नहीं मिलना चाहते. उधर राजस्थान की सियासत पर राहुल गांधी की भी नजर है. केरल से केसी वेणुगोपाल दिल्ली आ रहे हैं. केसी वेणुगोपाल आज शाम सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. कल से लेकर आजतक सियासी ड्रांमा जयपुर से लेकर दिल्ली तक तूफान मचा रहा है. कांग्रेस में चल रही इस उठा-पटक पर क्या बोले हरीश रावत, देखें.
MLAs in Rajasthan are not happy with whatever is going on. On Sunday there was a meeting of MLAs which was later canceled. Now the question is what will happen next. Watch what Harish Rawat has to say on this.