कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क पर हो रही हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाओं को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सरकार पर लापरवाही बरतने और हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई न करने के आरोप लग रहे हैं. विपक्षी दलों का दावा है कि सरकार जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि इसके पीछे विपक्ष की राजनीति है.