पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे दाम को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ने पोस्टर के जरिये राज्य और केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है. पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईपीएल खेलते दिखाया गया है. आईपीएल में जिस तरह बल्लेबाज़ चौके छक्के लगाते हैं उस तरह पोस्टर में मोदी को पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ाते हुए दिखाया गया है. पोस्टर में मुख्यामंत्री नीतीश कुमार और मोदी को एक साथ बल्लेबाज़ी करते दिखाया गया है और साथ में लिखा है डीज़ल 101 पर नॉट आउट और पेट्रोल 116 नॉटआउट. बढ़ती कीमतों पर नीतीश कुमार का कहना है की राज्य सरकार इस स्थिति में नहीं है कि दाम फिलहाल काम किये जा सकें. देखिये आजतक रिपोर्टर की पटना से ये रिपोर्ट.