पश्चिम बंगाल की चार नगर निगम सीटों पर मतगणना जारी है. सिलीगुड़ी, विधाननगर, चंदननगर और आसनसोल नगर निगम चुनाव में टीएमसी काफी बढ़त बनाए हुए जबकि बीजेपी, वामपंथी दल और कांग्रेस इन सभी नगर निगम में काफी पीछे चल रही है. सभी चार नगर निगमों में टीएमसी पूर्ण बहुमत के साथ अपना बोर्ड बनाने की स्थिति में दिख रही है. वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी सिलीगुड़ी नगर निगम में बढ़त बनाया था, लेकिन निगम चुनाव में उसके काफी बड़ा सियासी झटका लगा है.
सिलीगुड़ी के 47 वार्ड में से 35 के नतीजे
सिलीगुड़ी नगर निगम के कुल 47 वार्ड है, जिनमें से 35 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. टीएमसी ने दो तिहाई से काफी ज्यादा सीटें जीतकर अपने दम पर बोर्ड बनाने की स्थिति में दिख रही है. टीएमसी 31, बीजेली 2, लेफ्ट पार्टी के 1 और कांग्रेस को 1 सीट मिली है.
आसनसोल पर टीएमसी का कब्जा
आसनसोल नगर निगम पर टीएमसी का कब्जा होता दिख रहा. आसनसोल की 106 नगर निगम के वार्डों में 56 के नतीजे आ चुके हैं. टीएमसी अभी तक 51 सीटों जीत चुकी है जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली है. आसनसोल नगर निगम में CPIM को दो सीटें मिली हैं और भाजपा को चार सीटें मिली हैं.
विधाननगर में विपक्ष का नहीं खुला खाता
विधाननगर नगर निगम के चुनाव में टीएमसी ने विपक्ष का सफाया कर दिया है. बीजेपी, लेफ्ट पार्टी यहां खाता तक नहीं खोल सकी है. विधाननगर नगर निगम की कुल 41 सीटों में से टीएमसी ने 39, कांग्रेस एक और अन्य को 1 सीट मिली है.
चंदननगर में टीएमसी को बढ़त
चंदननगर निकाय चुनाव में टीएमसी का कब्जा होता दिख रहा है. चंदननगर की 33 नगर निकाय वार्ड में से 20 वार्डों के नतीजे आ चुके हैं, जिनमें से टीएमसी ने 19 वार्डों में जीत चुकी है जबकि एलएफ को 1 वार्ड में जीत मिली है.
नगर निगम चुनाव में टीएमसी की एकतरफा जीत और 108 नगरपालिकाओं के 27 फरवरी को प्रस्तावित चुनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को उत्तर बंगाल के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी. मुख्यमंत्री सोमवार को शाम को उत्तर बंगाल के लिए रवाना होंगी और सिलीगुड़ी पहुंचेंगी. इसके बाद 15 फरवरी को कूचबिहार में रहेगी. 17 फरवरी को चीला रॉय के जन्मदिन के अवसर पर कूचबिहार में एक समारोह में शामिल होंगी. मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल दौरे को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बंगाल के 108 नगरपालिकाओं में प्रस्तावित चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. इस दौरे के दौरान टीएमसी विभिन्न नगरपालिकाओं में रणनीति बनाएंगी. बंगाल के चार नगर निगम के चुनाव नतीजें आ रहे हैं और टीएमसी ने जिस जीत दर्ज किए है, उससे बीजेपी, कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां हाशिये पर पहुंच चुकी हैं.
aajtak.in