प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तमिलनाडु पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान, डिंडीगुल के 36वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया था. पीएम की तरफ से संगीत उस्ताद इलियाराजा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी गई थी. उस कार्यक्रम में पीएम के साथ राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्यपाल आरएन रवि मौजदू रहे थे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा महात्मा गांधी का जिक्र किया गया, देश के भविष्य पर बात की और ग्रामीम भारत की एक नई तस्वीर भी दिखाई.
पीएम ने कहा कि जिन भी बुद्धिजीवियों ने अपनी पढ़ाई यहां से पूरी की है, वे सभी बधाई के पात्र हैं. उनके माता-पिता भी बधाई के पात्र हैं क्योंकि उन्होंने तमाम बलिदान देकर उन्हें इस लायक बनाया है. प्रधानमंत्री ने आगे इस बात का भी जिक्र किया कि गांधीग्राम का उद्घाटन खुद महात्मा गांधी ने किया था जिन्होंने ग्रामीण विकास को लेकर कई मौकों पर अपने विचार रखे थे. वर्तमान में जो जलवायु संकट चल रहा है, उसके जवाब भी महात्मा गांधी के विचारों में छिपे हुए हैं.
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि पिछले आठ सालों में खादी की बिक्री में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के बीच जो पहले असमानता रहती थी, वो तस्वीर भी अब बदली है. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने 6 करोड़ से अधिक नल के पानी के कनेक्शन दिए हैं. हमारी तरफ से 2.5 करोड़ से अधिक बिजली कनेक्शन भी दिए गए. वैसे कार्यक्रम के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन द्वारा पीएम मोदी को ponniyin selvan की नौवल भी तोहफे में दी थी. उसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
प्रधानमंत्री ने गांधीग्राम में एक रोड शो भी किया था. भारी संख्या में लोगों ने वहां पहुंच उनका स्वागत किया था और पीएम ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया.
aajtak.in