प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं से कहा है कि उन्हें मोदी जी ना कहकर सिर्फ मोदी ही कहा जाए. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में पीएम ने नेताओं से कहा,'मुझे मोदी जी ना कहकर मोदी कहा करो. क्योंकि जनता मुझे इसी नाम से एड्रेस करना पसंद करती है और इसी नाम से कनेक्ट भी करती है.' उन्होंने यह भी कहा कि जनता यह कहती है कि यह मोदी की गारंटी है. इसलिए इस नाम से आप लोग (नेता) भी कहें.
पीएम ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नेताओं से कहा कि अपने क्षेत्रों में जाकर लाभार्थियों से संपर्क करें. उनसे मिलें और सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से पेश करें. तीन राज्यों में भाजपा को मिली विजय पर पीएम मोदी ने कहा कि 3 राज्यों में जीत टीम वर्क के कारण मिली है.
राज्यों में BJP सरकार रिपीट होने का रिकॉर्ड
उन्होंने कहा कि ये जीत सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक जीत है. अकेले मोदी की नहीं. सबने मिलकर काम किया है. लेकिन अब आगे के लिए लग जाइए. पीएम मोदी ने सांसदों को निर्देश दिया कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में जोर-शोर से शामिल हों, क्योंकि 2047 तक विकसित भारत बनाना है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि राज्यों में बीजेपी की सरकार रिपीट होने का 58 फीसदी रिकॉर्ड हैं, जबकि कांग्रेस की सरकारें केवल 18 फीसदी ही रिपीट होती हैं.
39 में 22 बार दोबारा सत्ता में आई बीजेपी सरकार
पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में जो तथ्य रखे उसके बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम ने आज एक दिलचस्प तथ्य साझा किया. तथ्य कुछ ऐसा है कि सरकार में रहते हुए जब कांग्रेस पार्टी को 40 बार राज्यों में चुनाव का सामना करना पड़ा. इन चुनावों में पार्टी को केवल सात बार ही सफलता मिली. वहीं, भारतीय जनता पार्टी को 39 बार के चुनावों में से 22 बार सफलता मिली.
अशोक सिंघल / हिमांशु मिश्रा