'मैं मोदी हूं, मुझे मोदी जी कहकर मत बुलाओ...' जब बीजेपी नेताओं से बोले PM मोदी

तीन राज्यों में मिली बंपर जीत के बाद आज बीजेपी संसदीय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. इसमें नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें मोदीजी नहीं, बल्कि मोदी कहकर बुलाया जाए. क्योंकि जनता इसी नाम से उन्हें कनेक्ट करती है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

अशोक सिंघल / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं से कहा है कि उन्हें मोदी जी ना कहकर सिर्फ मोदी ही कहा जाए. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में पीएम ने नेताओं से कहा,'मुझे मोदी जी ना कहकर मोदी कहा करो. क्योंकि जनता मुझे इसी नाम से एड्रेस करना पसंद करती है और इसी नाम से कनेक्ट भी करती है.' उन्होंने यह भी कहा कि जनता यह कहती है कि यह मोदी की गारंटी है. इसलिए इस नाम से आप लोग (नेता) भी कहें.

Advertisement

पीएम ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नेताओं से कहा कि अपने क्षेत्रों में जाकर लाभार्थियों से संपर्क करें. उनसे मिलें और सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से पेश करें. तीन राज्यों में भाजपा को मिली विजय पर पीएम मोदी ने कहा कि 3 राज्यों में जीत टीम वर्क के कारण मिली है.

राज्यों में BJP सरकार रिपीट होने का रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि ये जीत सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक जीत है. अकेले मोदी की नहीं. सबने मिलकर काम किया है. लेकिन अब आगे के लिए लग जाइए. पीएम मोदी ने सांसदों को निर्देश दिया कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में जोर-शोर से शामिल हों, क्योंकि 2047 तक विकसित भारत बनाना है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि राज्यों में बीजेपी की सरकार रिपीट होने का 58 फीसदी रिकॉर्ड हैं, जबकि कांग्रेस की सरकारें केवल 18 फीसदी ही रिपीट होती हैं.

Advertisement

39 में 22 बार दोबारा सत्ता में आई बीजेपी सरकार

पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में जो तथ्य रखे उसके बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम ने आज एक दिलचस्प तथ्य साझा किया. तथ्य कुछ ऐसा है कि सरकार में रहते हुए जब कांग्रेस पार्टी को 40 बार राज्यों में चुनाव का सामना करना पड़ा. इन चुनावों में पार्टी को केवल सात बार ही सफलता मिली. वहीं, भारतीय जनता पार्टी को 39 बार के चुनावों में से 22 बार सफलता मिली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement