शॉर्टकट की राजनीति करने वाली पार्टियां टैक्सपेयर्स की सबसे बड़ी दुश्मन- विपक्ष पर पीएम मोदी का तंज

पीएम मोदी ने कहा, मैं देश के लोगों को भारत की राजनीति में आ रही विकृति से सावधान करना चाहता हूं. ये विकृति है शॉर्टकर्ट की राजनीति की. ये विकृति राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश का पैसा लुटा देने की है. शॉर्टकट अपनाने वाले ये राजनीतिक दल, ये नेता देश के हर करदाता के सबसे बड़े दुश्मन हैं.

Advertisement
पीएम मोदी पीएम मोदी

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में 75,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि जो पार्टियां और नेता  शॉर्टकर्ट की राजनीति कर रही हैं, वे देश के टैक्सपेयर्स (करदाताओं) की सबसे बड़ी दुश्मन हैं. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, मैं देश के लोगों को भारत की राजनीति में आ रही विकृति से सावधान करना चाहता हूं. ये विकृति है शॉर्टकर्ट की राजनीति की. ये विकृति राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश का पैसा लुटा देने की है. शॉर्टकट अपनाने वाले ये राजनीतिक दल, ये नेता देश के हर करदाता के सबसे बड़े दुश्मन हैं, इनका मकसद सिर्फ सत्ता में आना होता है. इनका लक्ष्य झूठे वादे करके सिर्फ सत्ता हड़पना होता है. 

अर्थव्यवस्था को तबाह करना चाहते हैं कुछ दल- पीएम 

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी पार्टियां कभी देश नहीं बना सकते. आज एक ऐसे समय में जब भारत अगले 25 सालों के लक्ष्यों पर काम कर रहा है. तो कुछ राजनीतिक दल अपने निजी स्वार्थ में भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह करना चाहते हैं. पीएम ने कहा कि जब पहली औद्योगिक क्रांति आई, तो भारत उसका लाभ नहीं उठा पाया. दूसरी और तीसरी औद्योगिक क्रांति आई, तब भी हम पीछे रह गए. अब जब चौथी क्रांति आने वाली है, तो हमे इसका फायदा उठाना होगा. शॉर्टकट से कोई देश नहीं चल सकता. स्थाई समाधान के लिए काम करना, एक लॉन्ग टर्म विजन बहुत जरूरी है . 

Advertisement

देश में स्थाई और सतत विकास की जरूरत

पीएम मोदी ने नागपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सतत विकास और स्थायी समाधान की जरूरत है, ताकि हम सिंगापुर और दक्षिण कोरिया जैसे देशों की प्रगति के रास्तों का अनुकरण कर सकें, जिन्हें कभी गरीब माना जाता था. पीएम मोदी ने नागपुर में 75,000 करोड़ रुपये से अधिक की तमाम परियोजनाओं की शुरुआत की. इसमें 1500 करोड़ से अधिक की राष्ट्रीय रेल परियोजनाएं, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वन हेल्थ (एनआईओ), नागपुर और नाग नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना, नागपुर शामिल हैं.  इससे पहले, प्रधानमंत्री ने आज नागपुर से बिलासपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने नागपुर मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया. साथ ही दूसरे चरण की आधारशिला रखी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement