संसद के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां दिन है. 12 निलंबित सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का धरना आज भी जारी है, लेकिन राज्यसभा और लोकसभा के कामकाज में बाधा नहीं डालेगा विपक्ष. लोकसभा में नियम 193 के तहत, कोविड-19 महामारी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सवालों के जवाब दिए. लोकसभा में दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना संशोधन विधेयक 2021 और केंद्रीय सतर्कता आयोग संशोधन बिल 2021 पेश किया गया.
सदन की कार्यवाही 6 दिसंबर, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में सदस्य निजी विधेयक पेश कर रहे हैं. उधर राज्यसभा का कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही 6 दिसंबर, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में निजी विधेयक कंपनी (संशोधन) विधेयक, 2019 पर चर्चा चल रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि अगले 50 सालों को ध्यान में रखते हुए, किसी भी तरह की महामीरी से निपटने के लिए भारत सरकार ने प्लानिंग की है. इसमें हर जिले में एक क्रिटिकल केयर यूनिट, जिसमें 50 बेड हों, आधुनिक फैसिलिटी होना सुनिश्चित किया गया है. इसके लिए पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ़्रास्ट्रक्चर योजना के तहत हर राज्य में, अगले 5 सालों में 100 करोड़ का खर्चा किया जाना है. जिसपर काम करना शुरू किया जा चुका है. इस योजना के तहत, हर ब्लॉक में लैब बनेगी जिसमें हर तरह की टेस्टिंग की जाएगी, जिले में बड़ी लैब बनेगी. डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में क्रिटिकल केयर यूनिट बनाई जाएगी. रीजनल लेवल पर एक रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा और सेंट्रल लेवल तक एक इंटीग्रेटेड स्ट्रक्टचर तैयार किया जाएगा.
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बूस्टर डोज़ और बच्चों के लिए वैक्सीन पर कहा कि हमारे विज्ञानिकों की एक्सपर्ट टीम ही यह तय करेगी कि बूस्टर डोज़ और बच्चों के लिए टीका कब आएगा. हम उन्हीं के आधार पर काम करेंगे.
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि ओमिक्रॉन 29 देशों में फैला है, 25 नवंबर को यह दक्षिण अफ्रीका में पाया गया, इसी दिन मोदी जी ने ओमिक्रॉन पर एक बैठक की. इसके बाद इस वायरस पर राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए गए, जो 1 दिसंबर से लागू कर दिए गए. खतरे वाले देशों से आने वाले यात्रियों का टेस्ट किया जा रहा है, पॉज़िटिव पाए जाने पर जीनोम सीक्वेंसिग के लिए भेजा जाएगा.
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 21 अक्टूबर 2021 को भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन लगवाने का कीर्तिमान हासिल किया. जब दुनिया के सभी देश इसके लिए भारत के स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दे रहे थे, उस वक्त उम्मीद थी कि विपक्ष के कुछ नेता भी इसके लिए बधाई देंगे, लेकिन दो दिन इंतज़ार करने पर भी किसी ने भी बधाई नहीं दी. उन्होंने कहा कि देश के पास इस तरह की उपलब्धि पर गर्व करने के मौके कभी-कभी आते हैं, ऐसे में राजनीति को दूर रखना चाहिए.
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन ड्राइव चला रहा है. आज भारत में 125 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. 79 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है, जबकि 46.38 करोड़ से ज़्याद पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हैं. उन्होंने गौरव गोगोई से कहा कि अपने क्षेत्र में 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन करवा लीजिए, तो पूरे देश में 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन हो जाएगा.
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोविड में आने वाले समय में दवाओं की कोई कमी न हो इसके लिए सरकार ने दवाएं स्टॉक कर ली हैं और राज्यों को भी उपलब्ध करवा दी गई हैं. हर एक डिस्ट्रिक में बफर स्टॉक रखने की योजना की गई है. यह व्यवस्था सभी राज्यों के लिए है. कोविड क्राइसिस के लिए एनॉक्सापैरिन के 35 लाख इंजेक्शन, डेक्सामैथाजोन के 88 लाख इंजेक्शन, रैमडिसिवर के 14 लाख इंजक्शन का स्टॉक राज्यों को उपलब्ध कराया गया है. मूयूकरमाइकोसिस के लिए 4 लाख इंडक्शन का स्टॉक है.
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत में कोविड का पहला मामला 13 जनवरी 2020 को केरल में सामने आया था, लेकिन केंद्र द्वारा गठित संयुक्त निगरानी समिति की पहली बैठक 8 जनवरी 2020 को हुई थी. इसका मतलब है कि हम सतर्क थे, मामला दर्ज होने से पहले एक समिति बनाई गई थी और इसने काम करना शुरू कर दिया था.
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत में कोरोना के 3.46 करोड़ मामले सामने आए हैं और 4.6 लाख लोगों की मौत हुई है. यह कुल मामलों का 1.36% है. भारत में प्रति मिलियन जनसंख्या पर 25,000 मामले और 340 मौतें दर्ज की गईं. यह दुनिया में सबसे कम है.
लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बता रहे थे कि किस तरह से बीजेपी सरकार ने कोरोना पर राज्यों की मदद की थी. उन्होंने नाम न लिए बिना कहा कि विपक्ष के एक मंत्री ने उनकी तारीफ करते हुए फोन किया था कि 'आपने हमारी हर ज़रूरत को पूरा किया है और सामने से फोन करके यह सुनिश्चित भी किया कि काम हो गया. अगर दिल्ली में हमारी सरकार होती तो हम इतने स्वतंत्र तरीके से फोन करने मांग भी नहीं कर सकते थे'. इसपर विपक्ष के सांसद बिफर गए.
लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि जीनोमिक सीक्वेंसिंग होने में शुरुआत में 30 दिन लगते थे, लेकिन आज वैज्ञानिकों की वजह से 30 घंटे में हो सकती है जीनोम सीक्वेंसिंग.
लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना से निपटने के लिए राज्यों को दी गई राशि के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान, भारत सरकार ने राज्यों को मदद के लिए, 70240 करोड़ राशी उपलब्ध करवाई गई थी.
लोकसभा में कोविड पर सवालों के जवाब देते हुए, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में वेंटिलेटर की स्थिति की जानकारी दी. उन्हाहोंने कहा कि दो साल पहले तक देश में 16 हजार वेंटिलेटर थे. कोविड के समय पर इनकी डिमांड बढ़ गई. एक्सपर्ट कमेटी ने ओपीनियन दिया कि देश क और 75 हजार की ज़रूरत है. इसके आधार पर सरकार ने 58 हजार वेंटिलेटर का ऑडर दिया था. 97% ऑर्डर भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटिड और बाकी दूसरी सरकारी कंपनी को दिया गया. 50,200 वेटिलेटर राज्यों को दिए गए. इसमें से 48000 वेंटिलेटर इंस्टॉल किए गए. दूसरी लहर के बाद, इन वेंटिलेटर को चलाने वाले लोगों को ट्रेनिंग भी दी गई.
12 सांसदों के निलंबन पर, विपक्ष आज भी संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहा है. गांधी प्रतिमा के पास विपक्षी सांसद धरने पर बैठे हुए हैं. सुबह बीजेपी के कुछ सांसदों ने विपक्ष के इस धरने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
लोकसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना संशोधन विधेयक 2021 पेश किया गया. बिल पर चर्चा के बाद शून्य काल शुरू.
लोकसभा में दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना संशोधन विधेयक 2021 और केंद्रीय सतर्कता आयोग संशोधन बिल 2021 पेश किया गया. केंद्रीय मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने बिल पेश किया. फिलहाल बिल पर चर्चा की जा रही है.
लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त हो गया. इसमें स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोरोना पर सांसदों के सवालों के जवाब दिए. राज्यसभा में प्रश्नकाल जारी है.
लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोरोना पर जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से ऑक्सीज़न पर राजनीति हो रही है. देश में हर दिन 900-1000 मीट्रिक टन की ज़रूरत हुआ करती थी, दूसरी लहर में सरकार ने ऑक्सीज़न को उपलब्धता को 2500 मीट्रिक टन तक कर दिया था. जब ऑक्सीज़न की ज़रूरत 1400 मीट्रिक टन बढ़ी तो सरकार ने उसे भी अलग-अलग माध्यमों से उपलब्ध कराया गया. कोरोना से हुई मौतों पर, सभी राज्यों से रिपोर्ट मांगी गई थी. इसपर 19 राज्यों ने रिपोर्ट दीं. केवल पंजाब ने कहा कि ऑक्सीज़न की कमी से 4 सस्पेक्टेड मौतें हुईं. उन्होंने कहा हमारी सरकार पारदर्शी सरकार है.
राज्य सभा में बिहार के सुशील मोदी ने ऑनलाइन गेमिंग को रेग्यूलेट करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह एडिक्शन है. उन्होंने कहा है कि कई राज्यों में इसपर रोक भी लगी हुई है. उन्होंने कहा कि गेंमिंग पर टैक्स लगे और इसे रेग्यूलेट किया जाए, ताकि देश के बच्चों को इस लत से बचायया जा सके.
लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू हो गई है. कल लोकसभा की कार्यवाही रात 12.20 बजे तक चली थी. 12 सांसदों के निलंबन पर, संसद में आज भी विपक्ष का धरना जारी है. विपक्ष के धरने के विरोध में बीजेपी सांसदों ने भी संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.