'चुनावी नतीजे खतरे की घंटी', कर्नाटक में कांग्रेस के 19 सीटें हारने पर बोले डिप्टी CM डीके शिवकुमार

कांग्रेस शासित कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी कर्नाटक में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर असंतोष जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में चुनावी नतीजे खतरे की घंटी हैं और इसमें सुधार की जरूरत है.

Advertisement
Dk Shivkumar (File Photo) Dk Shivkumar (File Photo)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 में INDIA ब्लॉक ने NDA को कड़ी टक्कर दी है. यूपी में जहां विपक्षी गठबंधन ने 80 में से 43 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की है तो वहीं     राजस्थान में भी INDIA ब्लॉक ने बीजेपी को नुकसान पहुंचाते हुए 25 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज की है. 

पिछले लोकसभा चुनाव (2019) के मुकाबले कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक को ज्यादा सीटें मिली हैं. फिर भी कई राज्यों में कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई है. कांग्रेस शासित कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी कर्नाटक में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर असंतोष जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में चुनावी नतीजे खतरे की घंटी हैं और इसमें सुधार की जरूरत है.

Advertisement

जल्द की जाएंगी समीक्षा बैठकें

कुमारकृपा में अपने आवास पर डीके शिवकुमार ने कहा,'सभी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी. यह आत्मनिरीक्षण करने और जरूरी सुधार करने का समय है. फिलहाल बेंगलुरु के निर्वाचन क्षेत्र के लिए समीक्षा बैठक की जा रही है. राज्य के दूसरे निर्वाचन क्षेत्रों में भी इसी तरह की समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी. हम जल्द ही इन समीक्षा बैठकों की तारीखों का ऐलान करेंगे.'

14-15 सीटें जीतने का था भरोसा

कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष के नाखुशी जताने को लेकर जब डीके शिवकुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,'हमें 14-15 सीटें जीतने का भरोसा था, लेकिन हम ये संख्या हासिल करने में विफल रहे. हमें जनता के फैसले को स्वीकार करना होगा. हमें पार्टी नेताओं के गांवों और कस्बों में भी वोट नहीं मिले हैं, इस पर विचार करेंगे.'

Advertisement

बेवजह बयान नहीं देना चाहिए

विधायक बसवराज शिवगंगा के एक बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा,'विधायकों को बेवजह सार्वजनिक रूप से बयान जारी नहीं करना चाहिए. उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर समस्या पर चर्चा करनी चाहिए.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement