रजनीकांत के साथ पर सस्पेंस जारी, कमल हासन बोले- राजनीति से दोस्ती नहीं टूटेगी

कमल हासन से पूछा गया कि क्या रजनीकांत आपके साथ काम करेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का मतलब यह नहीं है कि हम दोनों की दोस्ती टूट जाएगी. पेरियार और राजाजी भी अच्छे दोस्त थे.

Advertisement
रजनीकांत से गठबंधन के सवाल पर क्या बोले कमल हासन? रजनीकांत से गठबंधन के सवाल पर क्या बोले कमल हासन?

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 28 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • रजनीकांत के साथ काम करने की जताई थी इच्छा
  • कमल हासन बोले- राजनीति से दोस्ती नहीं टूटेगी
  • अफवाहों को टाल गए कमल हासन, बोले कोई सवाल नहीं

तमिल फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन क्या साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे? क्या रजनीकांत तमिलनाडु में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार घोषित होंगे? तमिलनाडु में इन दिनों इसी मुद्दे को लेकर बहस चल रही है. कमल हासन ने इस मुद्दे को लेकर आजतक से बातचीत की.

कमल हासन से पूछा गया कि क्या रजनीकांत आपके साथ काम करेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का मतलब यह नहीं है कि हम दोनों की दोस्ती टूट जाएगी. पेरियार और राजाजी भी अच्छे दोस्त थे. अगर ऐसा रहता तो 40 साल पहले ही ऐसा हो गया होता. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'कृपया कर अफवाहों को लेकर मुझसे कोई सवाल नहीं करे. यह उनके स्वास्थ्य को लेकर है. मैंने पहले भी कहा है कि उनका स्वास्थ्य ज्यादा महत्वपूर्ण है.'

कमल हासन से पूछा गया कि ये कहा जा रहा है कमल हासन और रजनीकांत को चुनाव में उतारना बीजेपी का प्लान है ताकि वोट बांटे जा सके? इस सवाल पर कमल हासन ने कहा कि किसी ने हमें लॉन्च नहीं किया है. यहां तक कि अगर मैं फिल्म भी बनाता हूं तो अपने हिसाब से बनाता हूं, कोई मुझे प्रभावित नहीं सकता है.

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को शुक्रवार को ब्लड प्रेशर में समस्या के चलते हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अब खबर है कि सुपरस्टार रजनी की हालत पहले से बेहतर है. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

कमल हासन ने इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा कि अगर हमारी विचारधारा समान है और इससे लोगों का भला हो सकता है, तो हम अपने अहंकार को छोड़कर एक-दूसरे के साथ सहयोग करने को तैयार हैं. उन्होंने इशारों-इशारों में रजनीकांत की पार्टी ऑल इंडिया मक्कल सेवई कटची (ऑल इंडिया पीपुल्स सर्विस पार्टी) के साथ गठबंधन करने के भी संकेत दिए थे.

मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने कहा, 'हम उनसे केवल एक फोन कॉल दूर हैं. रजनीकांत के साथ गठबंधन को लेकर कमल हासन ने कहा कि इस बारे में उन्हें फैसला करना है. अगर वह मुझसे संपर्क करते हैं तो हम साथ बैठेंगे और मिलकर इस पर आगे की चर्चा करेंगे.' 

कमल हासन से जब पूछा गया कि क्या असदुद्दीन ओवैसी से कोई बात हुई है? इस पर कमल हासन ने कहा, ''किसने बोला मैंने बात की है. ये मैं आप लोगों से ही सुन रहा हूं.'' कमल हासन ने कहा कि अगर ऐसा कुछ हो भी तो ये बातें मीडिया के जरिए नहीं की जाती हैं. 

हासन ने 2018 में अपनी पार्टी बनाई थी और आम चुनाव भी लड़े थे, लेकिन उनकी पार्टी से कोई सांसद नहीं बन सका था. तमिलनाडु में अगले साल चुनाव होने वाले हैं. 13 दिसंबर से ही कमल हासन ने चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement