MCD चुनाव: क्या बीजेपी सभी सिटिंग पार्षदों की टिकट काट देगी?

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना चुनावी मंथन शुरू कर दिया है. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी दोबारा 2017 वाला मॉडल अपना सकती है. इसी मॉडल के तहत पार्टी ने पांच साल पहले अपने सभी सिटिंग पार्षदों का टिकट काट दिया था.

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

कुमार कुणाल / राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

दिल्ली एमसीडी चुनाव में इस बार बीजेपी के लिए आम आदमी पार्टी से भी बड़ी चुनौती वो एंटी इनकम्बेंसी है जिससे निपटना उसके लिए आसान नहीं रहने वाला है. पिछले 15 सालों से बीजेपी का एमसीडी पर दबदबा चल रहा है, किसी दूसरी पार्टी को उठने का मौका नहीं दिया गया. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने किसी भी सिटिंग पार्षद को टिकट ना देकर एक बड़ा दांव चला था, नतीजा ये रहा कि पार्टी को एंटी इनकम्बेंसी का कोई नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ी जीत दर्ज की गई. अब फिर पार्टी उसी रणनीति पर विचार कर रही है.

Advertisement

पांच साल पुराना दांव, कितना असरदार?

राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी दोबारा 2017 वाला मॉडल अपना सकती है. इसी मॉडल के तहत पार्टी ने पांच साल पहले अपने सभी सिटिंग पार्षदों का टिकट काट दिया था. फैसला विवादित था लेकिन पार्टी ने तब वर्तमान परिस्थिति को समझते हुए इसे करना जरूरी समझा. अब एक बार फिर जब बीजेपी को आम आदमी पार्टी से इस बार मजबूत चुनौती मिल रही है, एंटी इनकम्बेंसी को मात देने के लिए फिर सिटिंग पार्षदों का टिकट काटा जा सकता है.

चुनाव समितियों का ऐलान

असल में बीजेपी ने पिछले पांच दिनों कई बार हाई लेवल मीटिंग की है. उन मीटिंग में ही एमसीडी चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई है. जोर देकर कहा गया है कि किसी भी कीमत पर 15 साल की सत्ता विरोधी लहर को परास्त करना होगा. वैसे इन महत्वपूर्ण मीटिंग के बाद बीजेपी की तरफ से चुनाव के लिए समितियों का ऐलान भी कर दिया गया है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने चुनाव प्रबंधन समितियों की सूची ट्विटर पर साझा करते हुए कहां है कि दिल्ली में 13000 से अधिक बूथ हैं तो भारतीय जनता पार्टी के 270 मंडल अध्यक्षों को प्रत्येक बूथ पर पंच परमेश्वर की लिस्ट जमा करनी है. बड़ी बात ये है कि पंजाब पुलिस के जरिए गिरफ्तारी से सुर्खियों में आए तेजेंद्र पाल बग्गा चुनाव समिति में शामिल किया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement