PM मोदी के हैदराबाद दौरे से पहले कांग्रेस का प्रदर्शन, कई नेता हिरासत में लिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर हैं. पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान इन दोनों राज्यों को विकास की कई सौगात देंगे. इससे पहले हैदराबाद में पीएम के दौरे से पहले कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. इसके चलते कांग्रेस के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर हैं (फाइल फोटो- PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर हैं (फाइल फोटो- PTI)

अपूर्वा जयचंद्रन / प्रमोद माधव

  • हैदराबाद/चेन्नई,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इससे पहले ही वहां सियासत गर्मा गई है. हैदराबाद में कांग्रेस उनके दौरे से पहले प्रदर्शन कर रही है. लिहाजा, शनिवार को तेलंगाना कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में हिरासत में लिया गया है. एनएसयूआई अध्यक्ष बालमुरी वेंकट, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शिवसेना रेड्डी, दलित कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम और अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Advertisement

वहीं, तमिलनाडु में पीएम मोदी से मुलाकात के लिए पलानीसामी को 15 मिनट का समय दिया गया है.पलानीसामी पीएम मोदी से चेन्नई एयरपोर्ट पर ही मुलाकात करेंगे, जबकि ओ पन्नीरसेल्वम (OPS) के लिए अभी तक मीटिंग का शेड्यूल तय नहीं है.

पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान तेलंगाना और तमिलनाडु को कई सौगात देंगे. तेलंगाना दौरे में पीएम मोदी आज सुबह  11.45 पर हैदराबाद के सिकंदराबाद स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह 12वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री हैदराबाद के परेड मैदान में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. साथ ही एम्स समेत कई केंद्रीय परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना में 11,300 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

प्रधानमंत्री चेन्नई हवाईअड्डे पर कुल 2,437 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम श्री रामकृष्ण मठ के 125वें वार्षिक दिवस समारोह में शिरकत करेंगे.  पीएम के दौरे को लेकर शहर भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement

ये भी देखें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement