लोकसभा में राहुल ने लहराई भगवान शंकर की तस्वीर, स्पीकर ने दिखा दी नियम पुस्तिका

लोकसभा में सोमवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान भगवान शिव का जिक्र करते हुए इनकी तस्वीर लहराई. इस दौरान उनकी स्पीच पर काफी हंगामा हुआ.

Advertisement
लोकसभा में भाषण के दौरान भगवान शंकर की फोटो दिखाते राहुल गांधी. लोकसभा में भाषण के दौरान भगवान शंकर की फोटो दिखाते राहुल गांधी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

संसद सत्र के दौरान सोमवार का दिन बेहद हंगामे भरा रहा. दोपहर के समय जैसे ही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बोलना शुरू किया हंगामे की शुरुआत हो गई. राहुल गांधी ने अपनी स्पीच के दौरान बोलते हुए भगवान शंकर की तस्वीर लहराई. इस दौरान स्पीकर ने उन्हें नियम पुस्तिका दिखा दी.

राहुल ने कहा,'आज मैं अपने भाषण की शुरुआत अपने बीजेपी और आरएसएस के दोस्तों को हमारे आइडिया के बारे में बताने से कर रहा हूं, जिसका इस्तेमाल हम संविधान की रक्षा करने के लिए करते हैं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'हिंदू' पर राहुल गांधी ने संसद में ऐसा क्या कहा कि जवाब देने खड़े हो गए PM मोदी? शाह भी भड़के

पीएम मोदी पर किया सीधा हमला

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया. उन्होंने कहा कि मैं बायोलॉजिकल हूं. लेकिन प्रधानमंत्री बायोलॉजिकल नहीं हैं. राहुल गांधी जब अपनी स्पीच दे रहे थे, तब स्पीकर ने किसी बात पर उन्हें टोका. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शिवजी की फोटो दिखा दी और आप गुस्सा हो गए.

ये भी पढ़ें: संसद के माइक पर क्यों मचा है हंगामा, जानिए किसके पास होता है ऑन-ऑफ का कंट्रोल?

'शिवजी कहते हैं, डरो मत डराओ मत'

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा,'हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत. शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा और नफरत-नफरत-नफरत. आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है, सच का साथ देना चाहिए.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: राहुल से संजय सिंह जवाब क्यों चाहते हैं, जब AAP ने ही कांग्रेस के साथ डबल स्टैंडर्ड अपना रखा है

'BJP के लिए मायने रखती है सिर्फ सत्ता'

राहुल गांधी ने भगवान शिव को अपने लिए प्रेरणा बताते हुए कहा कि उनसे विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष की प्रेरणा मिली. उनके बाएं हाथ में त्रिशूल का मतलब अहिंसा है. हमने सच की रक्षा की है बिना किसी हिंसा के. बीजेपी को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनके लिए सिर्फ सत्ता मायने रखती है.

'ED ने पूछताछ की, अफसर भी हैरान थे'

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उन पर फर्जी मुकदमे लगा दिए गए हैं. राहुल ने कहा,'ईडी ने मुझसे पूछताछ की, अफसर भी हैरान थे. INDIA ब्लॉक के नेताओं को जेल में रखा गया. ओबीसी-एससी-एसटी की बात करने वालों पर मुकदमे किए जा रहे हैं.'

'भगवान राम की जन्मभूमि ने BJP को मैसेज दिया'

राहुल गांधी ने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या ने बीजेपी को मैसेज दिया. अवधेश प्रसाद की तरफ संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि ये मैसेज आपके सामने बैठे हुए हैं. मैंने कल कॉफी पीते हुए इनसे पूछा कि हुआ क्या. आपको कब पता लगा कि आप अयोध्या में जीत रहे हो. इन्होंने कहा कि पहले दिन से पता था. अयोध्या में एयरपोर्ट बना, जमीन छिनी गई और आज तक मुआवजा नहीं मिला है. जो भी छोटे-छोटे दुकानदार थे, छोटी-छोटी बिल्डिंग्स थी, सबको गिरा दिया गया और उन लोगों को सड़क पर कर दिया गया.

Advertisement

अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे नरेंद्र मोदी!

राहुल गांधी ने कहा,'अयोध्या मंदिर के उद्घाटन में अयोध्या की जनता को बहुत दुख हुआ. अंबानी जी थे, अडानी जी थे, लेकिन अयोध्या का कोई नहीं था. अयोध्या की जनता के दिल में नरेंद्र मोदीजी ने भय बना दिया. उनकी जमीन ले ली, घर गिरा दिए लेकिन उद्घाटन तो छोड़ो उसके बाहर तक नहीं जाने दिया. इन्होंने मुझसे एक और बात बोली कि दो बार नरेंद्र मोदी ने टेस्ट किया कि क्या मैं अयोध्या में लड़ जाऊं. सर्वेयर्स ने कहा कि अयोध्या में मत जाना, वहां की जनता हरा देगी इसीलिए पीएम वाराणसी गए और वहां से बचकर निकले.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement