यूपी समेत 5 राज्यों में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. नतीजों के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव कैसे हारे जाते हैं यह कांग्रेस से सीखना चाहिए. अब इस पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पलटवार किया है. तिवारी ने कहा, जब बीजेपी की हिमाचल में हार हुई थी तो वहां उनके पिता जी किससे सीखे थे.
दरअसल, 2012 और 2017 में हिमाचल में अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव लड़ा था. 2012 में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, 2017 में बीजेपी सत्ता में आने में तो सफल हो गई थी. लेकिन प्रेम कुमार धूमल खुद विधानसभा चुनाव हार गए थे.
प्रमोद तिवारी ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, बीजेपी की जब हिमाचल में हार होती है तो वहां उनके पिता जी किससे सीखते थे. प्रमोद तिवारी ने कहा, अनुराग ठाकुर के पिता के नेतृत्व में बीजेपी की हार हुई. वे खुद भी चुनाव हारे. उन्होंने किससे सीखा था. राजनीति में उतार चढ़ाव लगे रहते हैं. उस पर इतना जाने की जरूरत नहीं. आज हम जिस लोकसभा में बैठे हैं, हमने दो सीटों पर भाजपा को बैठे देखा है. आज भाजपा कुछ झूठे प्रोपेगेंडा के साथ आई है, कल जब झूठ पकड़ा जाएगा तो कांग्रेस लौटकर सत्ता में आएगी.
क्या कहा था अनुराग ठाकुर ने?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 5 राज्यों में मिली हार पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि चुनाव कैसे हारे जाते हैं यह कांग्रेस से सीखना चाहिए. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चार राज्यों में विकास, गरीब कल्याण हुआ, यह पहले धरातल पर था. इससे भारतीय जनता पार्टी को चारों राज्यों में वापस सत्ता में आने में बहुत लाभ मिला है. मोदी सरकार में धरातल पर गरीबों को लाभ मिला और विकास को नई रफ्तार देने का काम किया. एक ईमानदार नेतृत्व मुख्यमंत्री की साफ छवि और अच्छा काम हमारे पक्ष में रहा. चारों राज्यों में पार्टी ने जीत हासिल की.
सुप्रिया भारद्वाज