बंगाल: अभिषेक बनर्जी के डायमंड हार्बर मॉडल को लेकर उठे सवाल, राजनीति तेज

West Bengal Latest News: अमित मालवीय लगातार आरोप लगा रहे हैं कि सीएम ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के बीच दरार पड़ चुकी है और अघोषित युद्ध दोनों के बीच शुरू हो चुका है.

Advertisement
ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी (File Pic) ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी (File Pic)

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST
  • ट्वीट के जरिए हावी हो रहे हैं अमित मालवीय
  • डायमंड हार्बर मॉडल से जुड़ा है मामला

पश्चिम बंगाल में अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के डायमंड हार्बर मॉडल पर राजनीति खत्म होती नहीं दिख रही है. इस मुद्दे पर बीजेपी अब टीएमसी को घेरने की पुरजोर कोशिश में है. इस कोशिश की कमान बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय के हाथ में हैं. अमित मालवीय अभिषेक बनर्जी के डायमंड हार्बर मॉडल को लेकर लगातार टीएमसी पर हमला बोल रहे हैं.

Advertisement

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सीएम ममता बनर्जी को निशाना बनाकर एक ट्वीट किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनावश्यक चिट्ठी लिखने की बजाय आपको डायमंड हार्बर में चल रही समानांतर सरकार पर ध्यान देना चाहिए. पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभिषेक के दावों को दरकिनार किए जाने के बाद हर दिन कोविड अपडेट के जरिए बंगाल में कोविड प्रबंध की नाकामी हाइलाइट हो रही है.

ममता और अभिषेक में पड़ी दरार!
दरअसल, अमित मालवीय लगातार आरोप लगा रहे हैं कि सीएम ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के बीच दरार पड़ चुकी है और अघोषित युद्ध दोनों के बीच शुरू हो चुका है. मालवीय के दावे टीएमसी की अंतर्कलह से जुड़े हुए हैं, जिसकी शुरुआत कल्याण बनर्जी के विद्रोह से शुरू हुई. जब कल्याण ने अभिषेक बनर्जी के 2 महीने तक कोविड के मद्देनजर सभी गतिविधियों को बंद करने के बयान की निंदा की थी. कल्याण बनर्जी ने अभिषेक के डायमंड हार्बर मॉडल की आलोचना करते हुए कहा था कि टीएमसी में ममता बनर्जी ही सब कुछ हैं.

Advertisement

इसी के बाद टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों को सतर्क करते हुए कह दिया कि पार्टी की कलह को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

टीएमसी ने किया अमित मालवीय के दावों का खारिज
हालांकि टीएमसी ने अमित मालवीय के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. टीएमसी सांसद सौगत राय ने अमित मालवीय पर पलटवार करते हुए कहा कि सब फालतू बातें हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement